________________
(४)बुधके पर्वत पर ताराके चिन्ह हों व जालीके साशचिन्हहों (५) मस्तिक रेखा टेढ़ी और लाल वर्ण की हो।
(३) छोटी अंगुली के जोड़ की मि मोदी और हा कठोर होना चोरके लक्षण हैं।
खूनी १-मंगल का पर्वत ऊँचा उठा हुआ हो तथा उस पर तारा के चिन्द भी हो। २-शनि के नीचे मस्तिष्क रेखा पर नीले रंग की रेखा हो ।
फांसी का दण्ड तर्जनीसे रेखा निकल कर यदि अंगूटेकी प्रथम सन्धिके साथ जाकर मिली हो तो उसको फांसी होगी।
शस्त्र से मौत मध्यमाके तीसरे पर्व पर नक्षत्रका चिन्ह हो तो शस्त्रसे मौत होगी।
जानवर भय शनि और मंगलके पर्वत पर नक्षत्रका चिन्ह हो तो जंगली आमवरका भय है।
अात्म हत्या (१) चन्द्र पर्वत पर कासके सदृश चिन्ह हो तथा यह चिन्ह धन रेखाके अन्त में भी होना चाहिये 1 ___(२) मस्तिष्क रेखा और श्रारोग्य रेखा परस्पर मिली हुई होकर आयु रेखा अन्य अनेक रेखाओंसे छेद न हुई हो तथा शनिका पर्षत ऊँचा हुया हो तो आत्मघात करेगा।