________________
( ७२६ ) प्रमाणमें प्राप्त हुई है। एक तोला भर रडियम की कीमत तेईस लाख रुपया है । जन कि रडियमके एक परमाणु के बनने के लिये तीस लाख गुने युरेनियमकी आवश्यकता होती है और उसे भी रेडियम रूपमें परिणत होने के लिये सात अरब पचास कडोर वर्ष चाहिये तब एक रत्ती भर या तोले भर रेडियम तय्यार होने में कितना युरेनियम चाहिये और उसे रेडियम रूप बनने में कितने वर्ष लगने चाहिये। गंगाविज्ञान अंक प्रवाह ४ तरंग
लेखक-श्री अनन्त गोपल भिंगरन आइन्स्टाइन का सापेक्षवाद. पृथ्वीको प्राचीनता के विषयमें सबसे अधिक अाश्चर्य जनक बात आइन्स्टाइन के सापेक्षवादम मिलता है। आइन्स्टाइन इनके सिद्धान्तने अर्थात् सापेक्षवादने वैज्ञानिक संसारमें खलबली मचा दी है। ई सन् १९१६ में प्रायः सभी समाचार पत्रों में सापेक्षवाद की प्रमाणिकताके लेख छपाये जा रहे थे सापेक्षवाद कहता है कि 'पदार्थ और शक्ति वस्तुतः एक ही हैं। एक सेर गरमौकी बात करना एक सेर लोहेकी बात के बराबर है । एक सेर गरमीकी शक्ति सवा अरब मन पत्थरको पिघलाने में समर्थ है। __ कदाचित सूर्यकी गरमी इस सिद्धान्त के अनुसार पदार्थका क्षय करने और उसके स्थानमें शक्ति प्रकट करने में कम होती हो तो दस खर्व में एक सेर पीछे केवल आधी रत्ती भले ही एक कम हुई हो सेरमें आधी रत्तो कुछ महत्व नहीं रखती अतः सिद्ध हुआ कि वह सूर्य हजारों अरब वर्षांसे चमकता पारहा है और हजारों शंख वर्ष पर्यन्त चमकता रहेगा। (सो.प.अ५सारांश)
जैन दृष्टि से समन्वय । बजानिका ने सूर्य और पृथ्वी के अस्तित्व का जो अनुमान खियम तथा पदार्थ और उसकी शक्ति की एकता के आधार पर