________________
( ४४ )
लेकर ही संतुष्ट हुई। विधाता ने ठीक किया जो श्रीदेवी को इस दुष्टा के फंदे से उठा लिया, क्यों कि उसके दुःखों की हद हो चुकी थी ।
लोगों में इस प्रकार बातें हो रही थी कि कोई वैद्य उसके भाग्य से प्रेरा हुआ उधर से आ निकला । उसने मंत्रौषधि से अधिवासित जल उस पर कई बार सिंचन किया । कुछ होश आया । फिर भी खतरा दूर न होता हुआ देख वैद्य ने धर्मोपचार करने की मां बाप को सलाह दी। मां बाप भी उसे अपने घर ले गये ।
श्री देवी ने भगवान के बचनों पर श्रद्धा रखते हुए आराधना आलोचना की । चोरासी लाख जीवायोनि से खमतखामणा किये | पुण्य की अनुमोदना की । चतुर्विध संघ ४ ज्ञान मन्दिर ५ जीर्णोद्धार ६ और नये मंदिर निर्माण, रूप सात क्षेत्रों में धन का व्यय किया । संघ भक्ति, नवकार मंत्र का जाप, तपस्या की भावना- मारे जाने वाले प्राणियों को अनुकम्पा से छुड़ाना, ममत्व का त्याग, सम्यक्त्व, ब्रह्मचर्य आदि व्रतों को उच्चारण विधि यदि सुकृत साधना करती हुई पण्डित मरण से सद्गति को हुई ।