Book Title: Shreechandra Charitra
Author(s): Purvacharya
Publisher: Jinharisagarsuri Jain Gyanbhandar

View full book text
Previous | Next

Page 473
________________ ( ४५३ ) इस प्रकार सभी स्नेही-साथी - सखा और सेवक वहां आये, और अपना २ परिचय देकर महाराज द्वारा समानित सत्कारित हुए । सारे कुशस्थल में प्रसन्नता का वातावरण छागया । दी कुमार श्रीचंद्रराज ने अपने भुजबल भाग्य बल और बुद्धिबल से सहज में ही समुद्र पर्यंत तीन खण्ड पृथ्वीका साम्राज्य संप्राप्त किया । सोलह हजार देशों के स्वामियोंने अधीनता स्वीकार की । रथ हाथी घोडे और सैनिकों की अपरिमित संख्या से अर्धचक्री के जैसे प्रभुतासम्पन्न श्रीचंद्रराज को सर्वत्र जयजयकार होने लगी । महाराजा प्रतापसिंह ने मौका देखकर शुभ दिन के, शुभ मुहूर्त में शास्त्रोक्त विधि से कुमार का अपूर्व और अवर्णनीय ढंग से महामहोत्सव पूर्वक राज्याभिषेक किया। सभी बड़े २ राजा महाराजा विद्याधर सामन्त मंत्री सेठ सेनापति आदि उस समय उपस्थित थे | कुमार श्रीचन्द्र एक छत्रधारी राजराजेश्वर की उपाधि से विभूषित ए । चन्द्रकला को प्रधान - राजमहिषी का पद प्राप्त या । कनकावली - पद्मश्री - मदनसु दरी - प्रियंगु मंजरीरत्नचूला - रत्नवती - मणिचूला--तारलोचना -- गुणावली--चन्द्र मुखी - चन्द्रलेखा - तिलकमंजरी - कनकावती - कनकसेना सुलोचना और सरस्वती ये सोलह पट्टरानियां बनाई गई ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 471 472 473 474 475 476 477 478 479 480 481 482 483 484 485 486 487 488 489 490 491 492 493 494 495 496 497 498 499 500 501 502