Book Title: Shreechandra Charitra
Author(s): Purvacharya
Publisher: Jinharisagarsuri Jain Gyanbhandar

View full book text
Previous | Next

Page 492
________________ . ( ४७२ ) धर्मीजन जीवन सुखसागर भगवान, श्री वर्धमान जिन वन्दू विनय विधान ।। श्री वर्धमान प्रभु तीर्थंकर जिनवीर, थे दीर्घ तपस्वी परमातम पद धीर । जिनने जीवन से दिया जगत को ज्ञान, ज्ञानी सिद्धों को नमूसहित बहुमान ।२। तप की है महिमा भारी भाव प्रधान, श्री वर्धमान तप करो भत्रिक गुणवान । सिरिचंद नरेश्वर जैसे केवल ज्ञान, पाओगे पावन पागम विधि विधान ।३। दश चार वरष में मास तीन दिन वीस, : आंबिल उपवासे बढते विसवा वीस । जो करें निरन्तर तप भाविक नर नार, सुर गणनायक हरि गुरु कवि करें जयकार ।४। ॥ स्तुति ३ ॥ संकट कट जावें, पावें संपति योग, श्रीचंद्रनरेश्वर जैसे शिव सुख भोग । जो वर्धमान तप करें कसवें भाव, -धन वर्द्धमान प्रभु भा पुण्य प्रभाव ॥१॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 490 491 492 493 494 495 496 497 498 499 500 501 502