________________
नगर है। वहां पमनाम नाम का राजा राज्य करता है। एक दिन राजा के यहां कोई सुवर्ण-घट की चोरी हो गई चोर के खोज यहां तक आये । सिपाहियों ने हम को यहां देख कर मेरे पति को पकड़ लिया। जब पद-' चिह्न मिलाये गये तो उनमें बहुत अन्तर रहा, फिर भी मेरे पति को ही चोर मान कर राजा तंग किया करता है राजा का कहना है । कि तू सोनेका घडा ला नहीं तो तुझे फांसी लगादी जायगी । मालिक ! हम गरीब सोने का घडा कहां से लावें ? । मेरे पति को मारा जाता है, इस दुःख से मैं आज यहां रो रही हूँ । कुमार ने उस के पास पडे लोहे के घड़े को पारस मणि से छुआ दिया, वह सोने का हो गया। भीलनी को कहा कि ले लेजा, अपने पति को छुडा लेना । भीलनी खुश हो कर उन्हें आशीर्वाद देने लगी। मालिक ! भगवान् आपका भला करें । कुमार ने वहां जलाशय में स्नान और जल पान किया। भीलनी सुवर्ण कलश को लेकर चली गई।
इधर कुमार अपने मित्र के साथ आगे बढ़ते हुए. वीणापुर जापहुँचे । नगर के हाट-बाजर भव्य-प्रासाद जिनालय आदि से परिष्कृत राज मार्गों को देखते हुए एक सुन्दर चबूतरे पर थकावट मिटाने के लिये बैठे गये।