________________
२३
सूर्य अपने प्रकाश को समेटता हुआ पश्चिम की ओर जा पहुंचा । व्यापारी अपने ग्राहकों को निपटाते । हुए दुकान से घर की ओर चलने की तैयारी करने लगे । गुमास्ते नौकरी बजाकर अपने बाल-बच्चों से मिलने की उत्कंठा से प्रसन्नता के साथ अपने स्वामियों की दृष्टि से ओझल होने लगे । धार्मिक लोग सूर्य - नारायण के अस्त होने के दुःख से रात्री भोजन को पाप रूप मानकर दिन रहते रहते भोजन - विधि से और जल-पान से निवृत्त होने लगे । संध्या की उपासना के लिये ब्राह्मण अपने गायत्री मंत्र जाप के साथ संध्योपासना करने लगे मन्दिरों में भगवान की आरती उतारने की तैयारी में बच्चे अपने प्रिय घण्टा घड़ियालों को बजाने की धुन में मन्दिरों में
-