________________
( २५० ) बातें परदे के भीतर देखी थीं, उन सबको अपने पिता से कह सुनाई।
इसके पश्चात् सुलोचना ने पिता से कहा, "पिताजी ! यही श्रीचन्द्र मेरा पति होगा। ___ अंगूठी से मुझे इनका नाम ज्ञात हुआ है, अपने पिता का नाम और निवास स्थान हुनने अपने मुंह से साफ साफ बतला दिया है। अब इसके आगे आप क्या जानना चाहते हैं ?
. पुत्री के इस प्रकार के आश्वासन भरे वचनों को सुनकर राजा के जीमें जी श्राया, और उसने प्रसन्न होकर ज्योतिषी से लग्न निकलवाया। इसके बाद उसने श्रीचन्द्र को लिवालाने के लिये मंत्रियों को भेजा । ___ मंत्रियों ने शीघ्र ही लौटकर राजा से निवेदन किया कि महाराज़ ! न मालूम श्रीचन्द्र कहां चला गया । उसे इधर उधर बहुत देखा भाला मगर वह कहीं दिखाई . न दिया।
यह सुन राजा बहुत व्याकुल हुआ, और उसने अपने सिपाहियों को उसे खोज ने के लिये भेजा। उन्होंने राजमहल, नगर और बाहरी उद्यान आदि सभी ढूढ मारे,