________________
आदर्श जीवन ।
लाके एक सज्जन शामिल हुए थे। कारण पंजाबका श्रीसंघ उस समय जंडियालेमें प्रतिष्ठा उत्सव पर गया हुआ था ।
१०८ श्रीकमलविजयजी महाराजकी इच्छा थी कि उपाध्याय पद हमारे चरित्रनायकको दिया जाय; मगर हमारे चरित्रनायकने उसे लेना नामंजूर किया ।
१२६
इस साल स्थानकवासियोंके पूज्य श्रीसोहनलालजी भी होशियारपुरहीमें थे । उनके साथ शास्त्रार्थकी बात छिड़ी थी; मगर अन्तमें वह ढीली पड़ गई । वे शास्त्रार्थ करनेको तैयार न हुए ।
X
X
X
चौमासा समाप्त होने पर आप होशियारपुर से विहारकर, गढ़दिवाला, उरमड, अइयापुर, टाँडा, मियानी आदि स्थानों में होते हुए जंडियाले पधारे । आपके पधारनेका हेतु था यहाँ होनेवाली मंदिरजीकी प्रतिष्ठा । माघ सुदी १३ सं० १९५७ को प्रतिष्ठा हुई । प्रतिष्ठाका सारा काम आप हीकी देखरेख में हुआ था । इस अवसर पर आपने पचास जिन बिंबोंकी अंजनशलाका भी की थी । स्वर्गवासी आचाश्रीने अपनी देखरेखमें आपको जो कार्य सिखाया था वह आज सफल हो गया ।
x
यहाँ प्रतिष्ठा महोत्सव पर समस्त पंजाबका श्रीसंघ आया था । उससे आपने पाइफंडको समृद्ध बनानेके लिए एक फंड जारी कराया । संघने अपनी शक्तिके अनुसार उसमें
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org