Book Title: Adarsha Jivan Vijay Vallabhsuriji
Author(s): Krushnalal Varma
Publisher: Granthbhandar Mumbai

View full book text
Previous | Next

Page 798
________________ ( २१७ ) स. १९६६ में इन्होंने राधनपुर में एक महान उद्यापन-उजमणा किया। हजारों लोग उस अवसर पर वहाँ आये । ३६०००) हजार रुपये उसमें खर्च हुए । उस समयसे उनके शहरके बाहर बनवाये हुए बँगलेमें कार्तिकी पार्णमा और चैत्री पर्णिमा पर सिद्धाचलजीका पट बाँधाजा ता है, लोग उसके भाव पूर्वक दर्शन कर साक्षात् सिद्धाचलजीकी यात्रा करने जितना संतोष मानते हैं और सेठनीकी प्रशंसा करते हैं। स. १९६६ में पूज्यपाद आचार्य महाराज श्रीविजयवल्लभ सरिजी-जो उस समय सामान्य मुनि थे-के पास पालन पुरमें आकर बड़ी ही नम्रता पूर्वक विनती की कि मैं संघ निकालना चाहता हूँ। कृपा करके आप संघमें पधारिए । आचार्य श्रीके स्वीकार करनेपर इन्होंने छरी पालते हुए सिद्धाचलजीका संघ निकाला । इसका सविस्तर वर्णन पूर्वार्द्धमें किया जा चुका है । पाठक वहाँसे देख लें। इस मौकेपर मार्गमें अनेक स्थानोंके श्री संघोंने इन्हें मानपत्र दिये थे : उस समय करीब ३५०००) हजार रुपये खर्च हुए थे। पालीतानेमें सं० १९६७ में चौमासा किया और सं. १९६८ में “नवाणुयात्रा' की आर उस समय दान पुण्य आदिमें इन्होंने १५०००) रुपये खर्च किये । सं० १९७४ में ये जब सम्मेतशिखरजीकी यात्रा करने गये तब इन्होंने १७०००) रु. जुदा जुदा धर्मालयोंमें दान दिये। ये जैसे थे धर्मप्रेमी वैसे ही विद्याप्रेमी भी थे । आचार्य महाराज श्री विजयवल्लभ सूरिजीके उपदेशसे इन्होंने बीस हजार रुपये इस हेतुसे Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 796 797 798 799 800 801 802 803 804 805 806 807 808 809 810 811 812 813 814 815 816 817 818 819 820 821 822 823 824 825 826 827 828