Book Title: Adarsha Jivan Vijay Vallabhsuriji
Author(s): Krushnalal Varma
Publisher: Granthbhandar Mumbai

View full book text
Previous | Next

Page 825
________________ (२३८) धीरे धीरे बेतन बढ़ता गया और सं० १९४४ में तो ये अपनी होशिया के कारण करसनदास लखमीदासकी पेढीमें हिस्सेदार होग ये । फिर इन्होंने सं० १९५३ में देवकरण नारायणजीके नामसे अपनी अलग दुकान खोल ली, सं० १९५६ में देवकरण मूलजीके नामसे अपनी पेढी चलाई और लाखों रुपये कमाये । - धर्म और विद्यापर इनका प्रेम पहलेहीसे है। ये नियमित रूपसे सेवा पूजा किया करते हैं। यदि कभी पूजा नहीं कर सकते हैं तो भगवानके दर्शन किये विना तो ये कभी अन्न जल ग्रहण नहीं करते हैं। जिस उत्साह और होशियारीसे इन्होंने धन कमाया उसी उत्साह और होशियारीसे उसे खर्च भी किया। उन्होंने जो धन धर्मार्थ और विद्या प्रचारार्थ खर्च किया उसकी सूची हम यहाँ दे देते हैं .१२५०००) जूनागढ देवकरण मूलजी वीसा श्रीमाली जैन बोर्डिंग। २९०००) श्रीमहावीर जैनविद्यालय बंबई । ४००००) सम्मेत शिखरका संघ निकाला और उसमें हर्ष मुनि जीमहाराजको भेजे। १०००००) वणथलीमें मंदिर बनवाया और प्रतिष्ठा करवाई। ७००००) मलाडमें मंदिर बनवाया । ३१०००) जामनगरमें विश्रांतिगृह करवाया । २००००) सीहोरमें धर्मशाला बनवाई । १५०००) वनथलीमें धर्मशाला बनवाई । ५०००) जूनागढ गिरनारजीर्णोद्धारमें । ८०००) वणथली कन्याशालामें । ४४३०००) Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 823 824 825 826 827 828