________________
( १३० )
मुख्ये कार्यसम्प्रत्ययः " इस न्यायसे संहिता मुख्य तथा ब्राह्मण ग्रन्थ गौण हैं. अतएव जैन पण्डितको मूल वेदसे ही हिंसा बतलानी चाहिये । "
-
जज साहबने कहा, " ऐसा क्यों ? यह न्याय इस स्थलके लिये नहीं आप लोग विचारकर बोलें । "
( इतना कहकर हँस दिये और सनातनी पण्डितोंसे बोले कि . ) " आपलोगों में किसीने भी उत्तर ठीक नहीं दिया खैर ! जैन पं० ब्रजलालजी ! आप मूल वेदमें हिंसा बतला सकते हैं या नहीं ?
उत्तरमें पण्डितजीने कहा कि, "हमारा यह पक्ष ही नहीं है, क्यों कि आत्मारामजी महाराजके बनाए हुये अज्ञानतिमिरभास्करके लेखको सत्य सिद्ध करना यही हमारा पक्ष है । यदि मूल वेदके विषयमें आप निर्णय करना चाहते हों तो, स्वयं पं० ज्वालाप्रसादजीने तथा पं० भीमसेन शर्माने अपनी लेखनीसे ही मूल वेदमें हिंसा सिद्ध की है । "
इस वाक्यको सुनकर जज साहबने कहा, – “ दिखलाओ। " शीघ्र ही पं० ज्वालाप्रसादजी मिश्रका - " मिश्र भाष्य" दिखलाया गया, जिसमें अश्वको मारकर उसके मांसको पकाना इत्यादि अश्वमेध यज्ञका वर्णन लिखा था ! वैसे ही पं० भीमसेनजीका लेख दिखलाया गया । उन्होंने साफ लिखा है, –“ वेदमें लिखा है कि आए हुए ब्राह्मण वा क्षत्रिय राजा वा अतिथिके लिये बड़े बैल वा बड़े बकरे को पकावे । " इन वाक्यों को सुनकर सनातन धर्मावलंबी तथा उनके पं० भीमसेनजी व ज्वालाप्रसादजी कुछ भी नहीं बोल सके ।
तदनन्तर मध्यस्य पुरुषोंने कहा कि जो कुछ मतलब है हम खूब
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org