________________
आदर्श जीवन ।
-
वहाँसे फिर आप काप जी पधारे । वहाँ मेले पर पाँच हजार आदमी आये थे । उसमें एक सधर्मीवात्सल्य हुआथा । लोंगोंको ठहरनेकी तकलीफ होती थी इस लिए आपने उपदेश देकर वहाँ धर्मशाला वनवानेकी नींव डलवाई।
वहाँसे आपने ब्यावरकी तरफ विहार किया और जेतारण पहुँचे । जेतारणसे दो कोस पर एक गाँव है । उसमें सभी श्रावक ढूंढिये हैं। उस गाँवमें आपने एक सार्वजनिक व्याख्यान दिया था। उसमें छःसात आदमियोंने दर्शन करनेका नियम किया। एक आदमीने पूजाका भी नियम किया । वहाँके जागीरदारके अन्तःपुरके पास जिनालय था; मगर कोई श्रावक वहाँ नहीं जाता था । इस लिए वह मंदिर जागीरदारने अपने अन्तः पुरमें मिला लिया और मूर्ति एक महात्माके यहाँ उपाश्रयमें रख दी थी । खुशीकी बात है कि श्रावकोंने नया मन्दिर बनवानेकी योजना करली है।। __ वहाँसे आप वरकेघाट पधारे । गाँवमें सभी ढूँढिये हैं, परन्तु आपका व्याख्यान सुनने सभी आते थे।
वहाँसे आप अमरपुरा स्टेशनकी धर्मशालामें जाकर ठहरे । नये शहरके लोग वहाँ वंदना करने आये थे। एक नौकारसी भी वहाँ हुई थी।
वहाँसे दूसरे दिन सं० १९७७ के फागण वदि १ के दिन आप ब्यावर पधारे । बड़े समारोहके साथ आपका नगरप्रवेश हुआ । अठाई महोत्सव वहाँ शुरू था। आपके पधा
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org