________________
(१०१)
इस समय कैपा सम्प है इस प्रश्नका उत्तर यह मुनिसम्मेलन अच्छी तरहसे दे रहा है। - मुनिवरो ! यह एकतारूप तंत्र बड़ा ही प्रभावशाली है। उन्नतिके प्रशस्त मार्गमें चलने वा चलानेवाले सत्पुरुषों के लिये इस महामंत्रका अनुष्ठान बरा ही हितकर है। इसकी कृपासे धर्मकार्यमें विघ्न उपस्थित करनेवाले अदृश्य जंतु बहुत ही शीघ्र दूर हो जाते हैं। इसके महत्वका अनुभव आप स्वयंही कर लीजीये। ___आपके एकता रूप अभेद्य किले की प्रौढ दीवारको तोड़नेके लिये यत्न करनेवाले बहुत से क्षुद्र मनुष्य मुँहके बल गिरे होंगे, ऐसा मेरा विश्वास हैं । एकताके साम्राज्यमें किसीकी ताकत नहीं जो अपना उलटा दखल जमा सके। यदि आप एकताके सच्चे अनुरागी न होते तो यह सौभाग्य आपको कदापि न प्राप्त होता जो कि इस वक्त हो रहा है।
यह मुनिसम्मेलन जैनधर्ममें बहुत दिनके पीछे प्रथम ही हुआ है। इस सम्मेलनको देख बहुतसे महानुभावोंके चित्तका आकर्षित होना एक स्वाभाविक बात है; परंतु जैन समाजके लिये यह सम्मेलन विशेष हर्षजनक होगा ऐसी मुझे आशा है।
. महाशयो ! मुझे फिर कहना चाहिये कि इस कार्यमें जैसी आप लोगोंने सहानुभूति प्रकट की है, वह विशेष प्रशंसनीय है।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org