________________
सामानेके शास्त्रार्थादिका वर्णन।
वि. सवत् १९५६ के सालमें मुनि श्रीकुशलविजयजी, हीरविजयजी, सुमतिविजयनी, वल्लभविजयजी, ( हमारे चरित्र नायक ) लब्धिवियनी और ललितविनयजी छः साधु शहेर समाना ( जिलापटियाला पंजाब ) में एक महीने तक रहे । मुनि श्रीवल्लभविजयनी व्याख्यान करते थे। व्याख्यान क्या करते थे मानो अमृतपान कराते थे। सेवकोंके सोये हुए दिल पुनः जागृत हो गये । बेशक वल्लभविजयजी नाम-गुण निष्पन्न ही हैं। स्वर्गीय गुरु महाराज श्री श्री १००८ श्रीमद्विजयानंद सूरिजी महाराज ( आत्मारामनी महाराज ) ने जिस वीरशासनको उसके शुद्धरूपमें, पंजाबमें फैलाया था, उसकी सारसँभाल लेना इन्हींका कार्य है। ये सबको प्रिय लगते हैं, मगर कुमतियोंकी आँखोंमें काँटेसे खटकते हैं । सूर्य सबको अच्छा लगता है, मगर उल्लको उससे जलन है, इसका कोई क्या करे ? भाग्य उल्लूके ।
दूँढ़ियोंको चिन्ता हुई कि यहाँ पुजेरोंका पैर जमने लगा है और हमारा उखड़ने । बात कुछ ऐसी ही बनी है । अभी सं० १९६० के फाल्गुन महीनेमें मुनि श्रीहीरविजयजी, श्रीवल्लभविजयनी, श्रीविमलविनयजी और श्रीकस्तुरविजयजी इन चार
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org