________________
१६८
आदर्श जीवन |
आराम हैं । वहाँसे रवाना होकर संघ सहित आप मुहाना पहुँचे । यह मेरठ से सत्रह माइल है । अगले दिन संघ हस्तिनापुर पहुँचा और (सं० १९६४ फाल्गुन सुदी १३ सोमवारके दिन ) यात्रा कर अपनेको कृतकृत्य मानने लगा ।
आपके यात्रार्थ जाने के समाचार सुन बिनोली, खिंवाई, तीतरवाड़ा, लुधियाना, अंबाला और बंबई आदि स्थानोंके भी करीब सौ सवा सौ श्रावक श्राविकाएँ यात्रार्थ आ गये थे । स्वर्गीय आचार्य महाराज श्री १००८ श्रीमद्विजयानंद सूरिजी महाराजकी बनाई हुई सत्रह भेदी पूजा पढ़ाई गई । दूसरे दिन दिल्लीकी श्राविकाओंने साधर्मीवत्सल किया । वहाँ पर हमारे चरित्रनायकने पाँच स्तवन बनाये थे उनमेंसे एक यहाँ उद्धृत किया जाता है ।
स्तवन
जय बोलो जय बोलो मेरे प्यारे तीरथकी जय बोलो || अंचल || हस्तिनापुर तीरथ सारा, कल्याणक हुए जहाँ बारा ।
तीर्थंकर तिग मनमें धारा, धाराजी धारा सुखकर्तारा ॥ ती० ॥ १ ॥ शांतिनाथ प्रभु शांतिकारी, कुंथुनाथ जिनवर बलिहारी ।
श्रीअरनाथके जाऊँ वारी, वारी जी वारी वार हजारी ॥ ती० ॥ २ ॥ प्रथम जिनेसर पारणो कीनो, इक्षुरस श्रेयांसे दीनो । मुक्तिरस बदले में लीनो, लीनो जी लीना निज गुणचीनो ॥ ती० ॥३॥ उन्नीसौ चौसठ के बरसे, दिल्लीको संघ आयो हरसे ।
धन आतम जे तीरथ फरसे, फरसे जी फरसे वल्लभ तरसे ॥ ती० ॥४॥
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org