________________
१२०
इस सिद्धान्त का फलितार्थ यह है कि किसी भी रसायनिक या भौतिक परिवर्तन में कोई जड़ पदार्थ न नष्ट होता है और न उत्पन्न होता है केवल उसका रूप बदलता है। चूंकि रासायनिक परिवर्तन में भाग लेनेवाली वस्तुओं का कुल भार परिवर्तन से बनी हुई वस्तुओं के कुल भार के बराबर होता है अतः सिद्ध है कि जड़ पदार्थ उत्पन्न या नष्ट नहीं होता ।
नव पदार्थ
पदार्थ के स्थायित्व विषयक उपर्युक्त नियम (Law of Conservation of Weight) की तरह ही शक्ति' (energy) के विषय में भी स्थायित्व का नियम है। इसका अर्थ है एक प्रकार की शक्ति अन्य प्रकार की शक्ति में परिवर्तित की जा सकती है' | पर जड़-पदार्थ की तरह शक्ति भी न नष्ट हो सकती है और न नई उत्पन्न की जा सकती है । शक्ति के नष्ट न होने के इस नियम को 'शक्ति के स्यायित्व का नियम' (Law of conservation of energy) कहा जाता है |
इन दोनों नियमों को वैज्ञानिकों ने अनेक प्रयोगों द्वारा सिद्ध किया है।
डाल्टन ने १८०३ में परमाणुवाद (Atomic theory) के नियम को विज्ञान जगत के सम्मुख रखा । परमाणुवाद के कई महत्वपूर्ण प्रतिपाद्यों में से पहला इस प्रकार है : "प्रत्येक रासायनिक तत्त्व (Chemical element ) अत्यन्त सूक्ष्म कणों का बना हुआ हे। इन कणों को परमाणु (Atoms) कहते हैं। ये कण रसायनिक क्रियाओं से विभाजित नहीं किये जा सकते । परमाणु रसायनिक तत्त्व (Chemical element) का सूक्ष्मतम भाग है जो किसी रसायनिक परिवर्तन (Chemical Change) में भाग ले सकता है ।
१. गर्मी, ध्वनि, प्रकाश आदि शक्ति के भिन्न-भिन्न रूप माने जाते हैं।
२.
The principle of the conservation of energy implies that energy can neither be created nor destroyed; when energyis apparently used it is being transformed into an equivalent quantity of work or heat (General and Inorganic chemistry by P. J. Durrant p. 18)
इस नियम को इस प्रकार रखा जाता है: The total energy of any material system is quantity which can neither be increased nor diminished by action between the parts of the system, although energy may be changed from one form to another. (A text book of Inorganic Chemistry by L.M. Mitra, M. Sc., B. L., P. 115)
The chemical elements are composed of very minute particles of matter called atoms, which remain undivided in all chemical changes. The atom is the smallest mass of an element which can take part in a chemical change. (A text book of Inorganic Chemistry by J. R. Partington. M. B. E. D. Sc. (sixth edition) p. 92
३.
४.