________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
इमली
२८८
इमली - संज्ञा, स्त्री० दे० (सं० अल्म + ई० हि० प्रत्य ) एक बड़ा वृक्ष जिसके लम्बे फल खट्टे होते हैं और खटाई के काम में आते हैं, इसी वृक्ष के फल, अमली (दे०) इमली |
इमाम - संज्ञा, पु० ( ० ) अगुश्रा, मुसलमानों को धार्मिक कृत्य कराने वाला मनुष्य, अली के बेटों की उपाधि पुरोहित । इमामदस्ता-संज्ञा, पु० दे० (का० हावन दस्ता ) लोहे या पीतल का खल, बट्टा । श्याम बाड़ा --- संज्ञा, पु० ( प्र० इमाम -+बाड़ा - हि० ) शिया मुसलमानों के ताज़िया रखने का हाता. ताज़ियों के दफ़नाने की
जगह ।
इमारत -संज्ञा स्त्री० ( ० ) बड़ा और पक्का मकान, विशाल भवन |
इमिक क्रि० वि० दे० (सं० एवम् ) ऐसे, यों, इस प्रकार, इस तरह इस भाँति, इह भाँति विधि |
इम्तहान संज्ञा, पु० ( ० ) परीक्षा, जाँच । इयत्ता - संज्ञा स्त्री० (सं० ) सीमा, हद । इरषान् इरिषा - संज्ञा स्त्री० (दे० ) ईर्ष्या ( सं० ) डाह ।
—
राम० ।
"तुम्हरे इरिषा-कपट विसेखी वि० इरषित - डाह किया हुआ, वि० इरषालू - ईर्ष्या करने वाला । इसी - संज्ञा, स्त्री० ( दे० ) चक्के की धुरी । इरा - संज्ञा, स्त्री० ( सं० ) कश्यप की स्त्री जिससे वृहस्पति और उद्भिन उत्पन्न हुये थे, भूमि, पृथ्वी, वाणी, भाषा जल । इरधान-संज्ञा, पु० (सं० ) समुद्र, मेघ, राजा, अर्जुन-पुत्र, जो दुर्योधन-पत्नीय श्रार्यशृंग राक्षस के द्वारा मारा गया था । इराका - वि० ( ० ) अरब के ईराक प्रदेश का निवासी ।
संज्ञा, पु० घोड़ों की एक जाति, ईराक का घोड़ा ।
इलायचीदाना
इरादा - संज्ञा, पु० ( ० ) विचार, संकल्प. मंशा |
इदर्गिद - क्रि० वि० (अनु० - इर्द गिर्द फा ) चारों ओर, त्रास-पास, चहूँधा ( ब्र० ) । इर्शाद -संज्ञा, पु० ( अ० ) हुक्म, आज्ञा । इर्षमा -- संज्ञा स्त्री० दे० ( सं० एषणा )
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
प्रबल इच्छा ।
इलजाम - संज्ञा, पु० ( प्र० ) दोष, अपराध, श्रभियोग दोषारोपण, इल्जाम ( श्र० •) I इलविला - संज्ञा स्त्री० [सं० ) विश्वश्रवा की स्त्री और कुबरे की माता । इलाम- संज्ञा, पु० ( ० ) ईश्वरीय. देववाणी ।
इलसा - संज्ञा, पु० ( दे० ) हिलसा नामक
मत्स्य ।
इला---संज्ञा स्त्री० (सं० ) पृथ्वी, पार्वती, सरस्वती, वाणी, गो, वैवस्वत मनु की कन्या जो बुध से व्याही गई थी और पुरूरवा राजा की माता थी. इश्वाकु की पुत्री, बुद्धिमती स्त्री ।
इलावतं - संज्ञा, पु० ( सं० ) जम्बूद्वीप के नववर्षान्तर्गत वर्ष विशेष, इलावृत, भरतखंड, भारतवर्ष ।
इलाका - संज्ञा पु० प्र० ) सम्बन्ध, लगाव, कई गांवों की ज़मींदारी, रियासत । इलाज -संज्ञा, पु० ( प्र० ) दवा, औषध. चिकित्सा, उपाय, युक्ति, तदबीर । इलाम - संज्ञा, पु० दे० ( ० ऐलान ) हुक्म, आज्ञा, इत्तलानामा, सूचना-पत्र | ठान्यो न सलाम मान्यो साह को इलाम ”—भूः। इलायची -संज्ञा स्त्री० दे० ( सं० एला । ची
|
फा० प्रत्य० ) एक सदा बहार वृक्ष जिसके फल के बीजों में बड़ी तीव्र सुगंध होती है, बीज पान के साथ या यों ही या मसाले में डालकर खाये जाते हैं, एला । इलायचीदाना -संज्ञा, पु० यौ० ( सं० एला । दाना फा० ) इलायची का बीज,
For Private and Personal Use Only