________________
पूर्वाचल प्रदेश का जैन समाज /83
श्री लक्ष्मीनारायण बज
श्री लक्ष्मीनारायण जी बज का निधन दि.30 अप्रैल 83 को हुआ। उस समय आपकी आयु 72 वर्ष की थी । आप स्व. घनालाल जी एवं श्रीमती चन्दरीदेवी के पुत्र थे। आपके दो विवाह हुये । प्रथम पत्नी श्रीमती मुलीदेवी से दो पुत्र हुये। 31 वर्ष की आयु में आपका दूसरा विवाह नागौर के श्री वाघमलजी छाबड़ा की पुत्री शांतिदेवी के साथ हुआ। जिनसे तीन पुत्र एवं एक पुत्री हुई । आप मूल निवासी पलाड़ा ग्राम के थे जहाँ आपने अपनी मातृश्री चन्दरीबाई की स्मृति में औषधालय भवन का निर्माण करवाकर राजस्थान सरकार को संचालन के लिये सौंप दिया। किशनगंज (बिहार) हॉस्पिटल में एक कमरे का निर्माण करवाया । इसी तरह नागौर के बीस पंथी जैन मंदिर में एक गुम्बज का निर्माण करवाया । आप धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में बहुत रुचि लेते थे। नागौर एवं पलाड़ा (कुचामन) में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा के अवसर पर इन्द्र इन्द्राणी के पद को सुशोभित किया । अपने ग्राम पलाड़ा में मंदिर का निर्माण करवाकर उसमें मूर्ति विराजमान की। आपने सभी तीर्थों की वंदना की थी। तिनसुकिया जैन समाज के आप सन् 1981 से 83 तक अध्यक्ष रहे।
आपको पांच पुत्रों एवं एक पुत्री का पिता होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सबसे बड़े पुत्र श्री मदनलाल जी 54 वर्षीय हैं। उनकी पली श्रीमती मोहनीदेवी हैं जिनके चार पुत्र दो पुत्रियां हैं। चाय के बड़े याकव्यापारी है जयपुत्र श्री मोहनलाल जी 46 वर्षीय हैं । आपकी पत्नी गुणमाला देवी तीन पुत्र एवं दो पुत्रियों की माता है। तीसरा पुत्र श्री विनोदकुमार का जन्म कार्तिक बुदी अमावस्या सन् 1957 को हुआ। आपकी पत्नी का नाम श्रीमती राजुल है । आपके एक पुत्र एवे एक पुत्री है । चतुर्थ पुत्र श्री चिरंजीलाल का सन् 1960 में माघ शुक्ला पंचमी को जन्म हुआ। आप बी कॉम. हैं । विवाहित हैं । पत्नी शर्मिला देवी हैं । एक पुत्र है । पांचवे पुत्र श्री निर्मलकुमार 27 वर्ष के हैं आपका जन्म भादवा सुदी 10 सन् 1962 को हुआ था। आप अभी तक
अविवाहित हैं 1 श्रीमती सरोजबाई आपकी एक मात्र पुत्री है जिसका जन्म आसोज सुदी 10 सं. 2011 को हुआ था । आपका विवाह हो चुका है । श्रीमती शान्तिदेवी धर्मपरायण महिला हैं । उदार स्वभाव की हैं।
पता : लक्ष्मीनारायण जैन एण्ड कम्पनी, चैम्बर रोड़,तिनसुकिया (आसाम)
स्व. संजयकुमार सेठी
(सुपुत्र श्रीमान् पत्रालाल जी सेठी) जन्म: 13.10.1968 स्वर्गदास : 02.08.1989
डीमापुर के सुप्रसिद्ध व्यवसायी,धर्मानुरागी श्रीमान पत्रालाल जी सेठी के ज्येष्ठ पुत्र श्री संजयकुमार सेठी का जन्म 13 अक्टूबर, 1968 को डीमापुर में हुआ। अपने पिताश्री के समान बाल्यकाल से ही इन्हें धर्म में विशेष रुचि थी । आचार्य संघ,आर्यिका संघ एवं मुनियों की सेवा सुश्रुषा में आप सदैव तत्पर रहते थे।