________________
मालवा प्रदेश का जैन समाब/597
सामाजिक - सूर्यसागर दि जैन इन्टर कॉलेज के विगत 15 वर्षों से मंत्री हैं । जैन सोशियल ग्रुप के उपाध्यक्ष,सामाजिक एकता एवं समन्वय विचारधारा के प्रबल समर्थक, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के सिनेटर रह चुके हैं। मैंन्ट्रल इंडिया चैम्बर आफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्री के वर्तमान में सेक्रेटरी है । समाजसेवा में रुचि पूर्वक भाग लेते हैं।
राजनैतिक : नगर निगम उज्जैन के दो बार सदस्य रह चुके हैं। नगर कांग्रेस (आई) के उपाध्यक्ष हैं। पता :- जीवनकुटी.वम्बाखाना, उज्जैन |
श्री विपलचन्द बाकलीवाल
सन् 1928 में जन्में श्री बाकलीवाल ने मैट्रिक पास करके ही लोहा, सौमेन्ट लेवी के व्यवसाय में प्रवेश किया । आपके पिताश्री गप्पूलाल जी बाकलीवाल की सन् 1968 में तथा माताजी श्रीमती केशरबाई का स्वर्गवास दिसम्बर 1984 में हो गया । आपके 4 पुत्र अप्रयकुमार,निर्भयकुमार,सत्येन्द्रकुमार एवं राजकुमार हैं तथा एक पुत्री पुष्पाबाई है । अभयकुमार का विवाह हो चुका है।
आपके पिताजी श्री गप्पूलाल जी सोनागिर सिद्धक्षेत्र कमेटी के मंत्री रहे तथा आपके मंत्रित्वकाल में ही चन्द्रप्रभु भगवान के सामने का भाग का निर्माण हा । आपने ग्वालियर किले में एक पत्थर की बावड़ी का जीर्णोद्धार कराया । श्री महावीर जी में कमलाबाई जी के आश्रम में आपको माताजी केशरबाई ने एक कमरे का निर्माण कराया।
विशेष - श्री बाकलीवाल जी सोनागिर सिद्धक्षेत्र कमेटी में सदस्य रह चुके हैं। आप तीर्थयात्रा के प्रेमी हैं। पता - बाकलीवाल बिल्डिंग,डीडवाना ओली,लश्कर (ग्वालियर)
पं. श्रीराम जैन बाकलीवाल
पिता - स्व. गुलाबचन्द जी बाकलीवाल माता - श्रीमती सुन्दरबाई जी बाकलीवाल
जन्मतिथि - 5 मार्च, 1925, शिक्षा शास्त्री काव्यतीर्थ, व्याकरण मध्यमा, हिन्दी.. विशारद।
व्यवसाय - सेवानिवृत्त अध्यापक, वर्तमान साहुकारा एवं बाकलीवाल वाच कम्पनी,
खण्डबा
पत्नी का नाम - सौ.फूलाबाई सेवानिवृत्त टीचर।