________________
मालवा प्रदेश का जैन समाज /601
श्री सूरजमल गोथा
पिता - श्री जीवनलाल जी 80 वर्ष माता - श्रीमती मूली बाई - 70 वर्ष की आयु में 8 वर्ष पूर्व स्वर्गवास । जन्मतिथि - सावन शुक्ला 3 संवत् 1986 शिक्षा - मैटिक सन् 1942 में उज्जैन में व्यवसाय - वस्त्र व्यवसाय। विवाह- माह सुदी 4 संवत् 2005
पत्नी का नाम - श्रीमती कमला बाई - स्वाध्यायशीला, सामाजिक सेवा में रुचि,आदिनाथ महिला मंडल उज्जैन की अध्यक्ष,ज्ञानसागर कन्या विद्यालय की कार्यकारिणी सदस्य
परिवार - पुत्र -1 दिनेश कुमार 32 वर्ष - पत्नी बीना,2 पुत्र एवं ! पुत्री पुत्री-2 मधुबाला बी.ए. रजनी बी.ए. दोनों पुत्रियों का विवाह हो चुका है।
धार्मिक कार्य :- मंगलकलश के शुभागमन पर इन्द्र की प्रथम बोली ली थी। सन् 1965 में सिद्धचक्र मंडल विधान सम्पन्न करवाया । नागदा के मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ की धातु की प्रतिमा विराजमान करने का यशस्वी कार्य किया । पूरे भारत के तीर्थों की तीन बार वंदना कर चुके हैं।
सामाजिक सेवा : नमक मंडी मंदिर के ट्रस्टी, दि. जैन अ.क्षेत्र मक्सी पार्श्वनाथ की कार्यकारिणी सदस्य, मुनिभक्त, मुनिराजों को आहार देने में रुची, आपके एक भाई डा.महावीर कुमार जी गोधा एम.ए.पी.एच.डी हैं तथा राजकीय महाविद्यालय में प्राध्यापक है । दूसरे भाई फूलचन्द जी गोधा उज्जैन में ही व्यवसायरत हैं ।
पता : 1- लखरेवाड़ी उज्जैन 2. सूरजमल दिनेशकुमार गोधा, नयी पैठ, उज्जैन ।