________________
श्री प्रकाशचन्द छाबड़ा
मथुरा निवासी वयोवृद्ध श्री चिरंजीलाल जी छाबड़ा के आप सुपुत्र हैं। आपकी माताजी गुलाब बाई जी 73 वर्ष को महिला हैं जिनके उदर से आपका 12 सितम्बर, 1932 को जन्म हुआ ।
पढ़ने लिखने में आप सदैव आगे रहे। आपने बी.कॉम., एल.एल.बी., एफ सी. ए. जैसी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की । आपका विवाह 16 फरवरी 1949 को श्रीमती शकुन्तला के साथ संपन्न हुआ। आप दोनों को तीन पुत्र एवं एक पुत्री के माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सबसे बड़े कुमार हो चुका है: नीली का नाम है जो 2 पुत्र एवं एक पुत्री की माता है । पुत्री अर्चना का विवाह हो चुका है। दूसरे एवं तीसरे पुत्र मनोज एवं सन्दीप आई. सी. डब्ल्यू एवं सी.ए. कर रहे हैं ।
उत्तर प्रदेश का जैन समाज /621
आपने अपना जीवन रोहतास इन्ड डालमिया नगर में चीफ एकाउन्टेंट रह कर बिताया । वर्तमान में आप चार्टर्ड एकाउटेन्ट के पद पर अपना स्वतंत्र कार्य कर रहे हैं।
पता - 1 प्रेमचन्द एण्ड ब्रदर्स, वृन्दावन दरवाजा, मथुरा
2. 1169 माणिक चौक, मथुरा :
श्री पारसदास जैन क्षेत्रपाल
क्षेत्रपाल गोत्रीय श्री पारसदास जैन रामपुर नगर के विशिष्ट समाजसेवी हैं। सन् 1920 में आपका जन्म हुआ। रामपुर से ही आपने सन् 1944 में हाईस्कूल किया और फिर स्टेशनरी के व्यवसाय की ओर मुड़ गये। आपके पिताजी तो आपको तीन वर्ष का ही छोड़कर स्वर्गवासी में आपका बन गये थे लेकिन माताजी का स्वर्गवास अभी सन् 1988 में हुआ। सन् 1946 विवाह श्रीमती शांतिदेवी के साथ हुआ। जिनसे आपको चार पुत्र एवं दो पुत्रियों के पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हो चुका है। ज्येष्ठ पुत्र दिनेश बी. ए. है । पत्नी का नाम अनिता जैन है। दूसरा पुत्र अखिलेश जैन बी. कॉम. है। उनकी पत्नी सुषमा जैन भी बी. ए. है। तीसरा पुत्र योगेश जैन एवं उनकी धर्मपत्नी मीना जैन दोनों ही बी.ए. हैं। इसी तरह चतुर्थ पुत्र सर्वेश जैन एवं उनकी
पत्नी सीमा जैन भी बी.ए. हैं। सभी पुत्र व्यापार में आपके साथ कार्यरत हैं। बड़ी पुत्री बी.ए. हैं तथा निभा एम.एस.सी. है । दोनों का विवाह हो चुका है।
श्री पारसदास जी दि. जैन इन्टरकालेज के 15 वर्ष तक मंत्री एवं तीन वर्ष तक अध्यक्ष रह चुके हैं। मुनिभक्त हैं। आचार्य विमलसागर जी के भक्त हैं। मुनियों के कट्टर भक्त हैं। कन्या इन्टर कॉलेज के 12 वर्ष तक मैनेजर रह चुके हैं। पूरा परिवार धार्मिक
है ।
पता :- खण्डेलवाल बुक डिपो, मिस्टन गंज, रामपुर (यू.पी.) !
श्री पुखराज पांड्या
डेर (राजस्थान) में जन्में श्री पुखराज पांड्या ने अजमेर बोर्ड से मैट्रिक पास किया। आपके पिता श्री सुगनचंद जी एवं माताजी श्रीमती मनोहर देवी का आपको खूब प्यार एवं आशीर्वाद मिला। संवत् 2013 में आपका विवाह अनोपदेवी से सम्पन्न