________________
620/ जैन समाज का वृहद् इतिहास
हुआ। आपकी भी वे ही प्रवृत्तियों हैं जो आपके बड़े भाई निरंजनलाल जी की हैं। स्वाध्याय प्रेमी हैं गोम्मटसार का विशेष अध्ययन किया है। आपके तीन पुत्र हैं मदनलाल, पत्रालाल, हीरालाल । पनालाल एवं हीरालाल दोनों बी ई. हैं ।
पता- 1/205 प्रोफेसर कॉलोनी, हरी पर्वत, आगरा
श्री पदमचन्द जैन
आगरा के एक मध्यम परिवार में जन्मे श्री पदमचन्द जैन स्व. फूलचन्द जी गोधा के चार पुत्रों में से कनिष्ट पुत्र हैं जो अब बैंक में सर्विस के कारण मेरठ में रह रहे हैं। आप भारतीय स्टेट बैक में शाखा प्रबंधक, आदि पदों पर रहे तथा आजकल प्रशासनिक कार्यालय में कार्यरत हैं। जून 1945 में जन्मे श्री पदम जी स्नातक हैं तथा साहित्य (काव्य) में काफी रुचि लेते हैं। आपको इस क्षेत्र में तथा समाजसेवा के क्षेत्र में कई बार पुरस्कृत किया जा चुका है। नये-नये कार्यक्रमों को समाज में देना उनकी विशेष उपलब्धि है। आप गाने के साथ-साथ कार्यक्रम संचालन के विशेषज्ञ माने जाते हैं। आप कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से काफी नजदीक से जुड़े हुये हैं। अधिकारी वर्ग में भी आपकी अच्छी पहुंच रहती है। आपके परिवार में आपकी पत्नी श्रीमती सितारा के दो पुत्र श्री पुनीत जैन 19 वर्ष, इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष एवं श्री सुनीत जैन 15 वर्ष अध्ययनरत हैं। आपका पश्चिमी उप्र में समाज में अच्छा प्रभाव है।
श्री पदमचन्द बाकलीवाल
सीतापुर के श्री पदमचंद बाकलीवाल समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। श्री दि. जैन मन्दिर बिस्वा के आप वर्षों तक मंत्री रह चुके हैं। आपका जन्म पौष बुदी 4 संवत् 1989 में हुआ। सामान्य शिक्षा से ही संतोष करके आप व्यापार की ओर मुड़ गये और सीमेन्ट की ठेकेदारी का कार्य करने लगे। सन् 1952 में आपका विवाह श्रीमती भोगीबाई से हो गया जो श्री सुमेरचंद जी पाटनी लखनऊ वालों की बहिन है। आपके पिताजी श्री लक्ष्मीनारायण जी का सन् 1980 में स्वर्गवास हो गया। उस समय वे 89 वर्ष के थे। माताजी का अभी आशीर्वाद प्राप्त है। आपके पिताजी सन् 1938-39 में लखनऊ में इन्द्र के पद से अलंकृत हुये थे तथा दि. जैन मंदिर बिस्वां में आप शांतिनाथ, महाबीर एवं सिद्ध भगवान को प्रतिमायें स्थापित कर चुके हैं। बाकलीवाल जी आतिथ्य प्रेमी हैं।
पता:- पदमचंद जैन एंड कम्पनी, विजयलक्ष्मी नगर, सीतापुर (उ. प्रदेश)
श्री प्रकाशचन्द जैन
सासनी के मैसर्स खण्डेलवाल ग्लास वर्क्स के पार्टनर श्री प्रकाशचन्द जी जैन बहुत प्रसिद्ध समाजसेवी है। आपका महासभा एवं महासमिति दोनों से निकट का संपर्क है। आपके चारों पुत्र श्री योगिन्द्रकुमार जैन, श्री विजयकुमार जैन एवं श्री अजयकुमार, श्री ज्ञानचन्द जैन चारों ही ग्लास वर्क्स के पार्टनर हैं। अपने जिले के ही नहीं उत्तर प्रदेश स्तर के समाज सेवी
हैं।
पता:- मैं खण्डेलवाल ग्लास वर्क्स सासनी (अलीगढ़)