________________
श्री रूपचन्द कटारिया
केकड़ी के कटारिया परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री रूपचन्द कटारिया का जन्म 18 दिसम्बर सन् 1929 को हुआ । मैट्रिक तक केकड़ी में ही शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात् आपने ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में प्रवेश किया और उसमें सुफलता पर सफलता प्राप्त करते रहे आपका विवाह निवाई के स्व. जीवनलाल जी टोंग्या को सुपुत्री शांतिबाई के साथ संपन्न हुआ । जिनसे आपको तीन पुत्र एवं दो पुत्रियों को प्राप्ति हुई ।
यशस्वी समाजसेवी / 681
कटारिया जी स्वाध्यायशील व्यक्ति हैं । समयसार के अध्येता है । समयसार का अब तक उन्होंने 200 से भी अधिक बार पारायण कर लिया है और वर्तमान में भी वे इसी ओर लगे हुये है । आपका सभी सामाजिक संस्थाओं से निकट का संबंध है। श्री महाबीर ग्रंथ अकादमी के संरक्षक सदस्य हैं ।
श्रीमती सरोज छाबड़ा
पहिला संगीतद्ध श्रीमती सरोज छाबड़ा महिला जागृति संघ की कर्मठ सदस्या है । संगीत में आपको विशेष रुचि है। आप एम. ए., बी. एड. हैं तथा केन्द्रीय स्कूल जयपुर में अध्यापन का कार्य कर रही हैं । प्रस्तुत इतिहास लेखक डा. कासलीवाल की सबसे छोटी पुत्री श्रीकुछड़ा भाग में कार्यरत हैं । आप
1
है या
एक पुत्र एवं एक पुत्री से सुशोभित हैं ।
पता :- बरकत नगर, किसान मार्ग, जयपुर ।
श्री जगजीतसिंह जैन
खेकडा निवासी श्री जगजीतसिंह नगर के प्रमुख समाजसेवी हैं। आपका जन्म 6 जून, सन् 1932 को हुआ । मैट्रिक एवं प्रभाकर करने के पश्चात् आपने कार्यक्षेत्र में प्रवेश किया । सन् 1952 में आपका श्रीमती रत्नमाला के साथ विवाह हुआ । जिनसे आपको तोन पुत्र आदर्शकुमार, सुनील कुमार एवं संजयकुमार की प्राप्ति हुई । आदर्श कुमार की पत्नी का नाम राजरेखा हैं तथा दो पुत्र एवं एक पुत्री से अलंकृत है। सुनीलकुमार की पत्नी अनिता दो पुत्रों की जननी है ।
श्री जगजीतसिंह धार्मिक जीवन व्यतीत करते हैं। दोनों पति पत्नी ने दो-दो प्रतिमायें ले रखी हैं। आपको अभी माता-पिता की छत्रछाया प्राप्त है । पिताजी श्रीरामजी 85 वर्ष के हैं तथा माताजी भगवती देवी 80 वर्ष की है ।
जैन साहब कट्टर मुनि भक्त हैं । मुनियों को आहार आदि से सेवा करने में अपना सौभाग्य समझते हैं । खेकडा चातुर्मास समिति के मंत्री हैं । यहां पर आयोजित पंचकल्याणक प्रतिष्ठा समारोह के महामंत्री थे । आपने खेकड़ा में मंडी का निर्माण करावाया 150 बीघा जमीन मंडी के लिये प्रदान की । आप मंडी के सेक्रेटरी भी हैं।
आप दोनों ने ब्रह्मचर्य व्रत ले रखा है। आतिथ्य प्रेमी हैं । समाज पर आपका अच्छा प्रभाव है । पता : वर्धमान डिपार्टमेन्टल स्टोर, पुलिस चौकी, मेनबाजार, खेकडा (मेरठ)