________________
महाराष्ट्र एवं दक्षिण का जैन समाज (645
आपकी माताजी ने आचार्य शांतिसागर जी महाराज को आहार दिया था। आपने सन् 1972 में हैदराबाद के चादर हाट मंदिर में सिद्ध चक्र विधान कराया था तथा जम्बई के पोदनपुर के मंदिर में मूर्ति विराजमान की थी तीर्थ यात्रा प्रेमी हैं। सभी तीर्थों की वंदना कर चुके हैं। प्रतिदिन दर्शन एवं स्वाध्याय का नियम पालन करते हैं।
पता :- 3-2-13/एच. निपोली अड्डा, हैदराबाद
श्री पुष्पेन्द्र कुमार कौन्देय
पिछली तीन पीढ़ियों से समाजसेवा में समर्पित रहने वाले परिवार में श्री पुष्पेन्द्र कुमार कौन्देय का जन्म 9 मई सन् 1941 को हुआ। आपके पिताजी श्री केशवदेव जी का 78 वर्ष की आयु में करीब 7 वर्ष पूर्व स्वर्गवास हुआ। आपकी माताजी का नाम स्व. सुखदेवी जी है। सन् 1963 में आपका विवाह श्रीमती कुसुमलता जी के साथ हुआ। जिनसे आपको तीन पुत्र एवं एक पुत्री की प्राप्ति हुई ।
श्रीमती कुसुम लता धर्मपत्नी पुणेन्द्र कुमारजी
मच्छराज सेठी
आपकी सामाजिक सेवायें उल्लेखनीय हैं। हैदराबाद जैन समाज के सन् 1988 से मंत्री पद पर कार्य कर रहे
-
हैं। इसके पूर्व समाज के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। हैदराबाद सम्पूर्ण जैन समाज के भी आप मंत्री हैं। श्री दि. जैन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी हैं। हैदराबाद में आयोजित पंचकल्याणक प्रतिष्ठा में आपने उल्लेखनीय सहयोग दिया। महासभा के सदस्य है, कर्म रुमाज से है।
आपके तीन पुत्रों में प्रवीन कुमार (21 वर्ष) अनिल कुमार (19 वर्ष) एवं अनूप कुमार (18 वर्ष) हैं सभी पढ़ रहे हैं। आपकी एक मात्र पुत्री अनिता जैन का आगरा में विवाह हो चुका
I
पता :- अमिता सेल्स कारपोरेशन, 15-8559 फीलखाना, हैदराबाद
जन्मतिथि 22 सितम्बर सन् 1922
शिक्षा सामान्य
आपके पिताजी छिगनलाल जी का 81 वें वर्ष में 10 वर्ष पूर्व स्वर्गवास हुआ तथा उसके एक वर्ष पश्चात् ही मातुश्री फुलाबाई जी का स्वर्गवास हो गया ।
सेठजी का विवाह 24 वर्ष की आयु में श्रीमती चंद्रा बाई के साथ सम्पन्न हुआ। आपको एक पुत्र एवं तीन पुत्रियों के पिता बनने का सौभाग्य मिल चुका है। पुत्र भरतकुमार अभी 21 वर्ष के हैं तथा इंजीनियरिंग में पढ़ रहे हैं। तीन पुत्रियाँ साधना, संध्या एवं सुषमा है तीनों का ही विवाह हो चुका है।