Book Title: Jain Samaj ka Bruhad Itihas
Author(s): Kasturchand Kasliwal
Publisher: Jain Itihas Samiti Jaipur

View full book text
Previous | Next

Page 691
________________ 676/ जैन समाज का बृहद् इतिहास श्री बिरधीलाल सेठी जन्म : अप्रैल, 1974 में जन्मे वयोवृद्ध समाजसेवी श्री बिरधीलाल जी सेठी ने अपना अधिकांश जीवन समाजसेवा में व्यतीत किया । अ.भा दि.जैन परिषद् के वर्षों तक अध्यक्ष रहे तथा भगवान महावीर 2500 वाँ परिनिर्वाण महोत्सव सोसायटी राज के मंत्री पद पर रहे । राजस्थान बैंक के जनरल मैनेजर पद से सेवानिवृत्त होने के पश्चात् अपने आपको समाजसेवा में समर्पित रखा । युवकों में जागृति लाने एवं उनमें समाज सेवा के भाव भरने में आपने खूब काम किया । आपकी जैन धर्म और मूर्ति पूजा बहुचर्चित पुस्तक रही है। पता :- अरविन्द कॉलोनी, टौंक'फाटक,जयपुर । श्री रूपचन्द जैन अग्रवाल श्री जैन कोटा के जाने माने समाजसेवी हैं । आपका जन्म 19 दिसम्बर सन् 1922 पोष शुक्ला एकम संवत् 1979 को कोटा में हुआ । आपके पिताजी श्री कन्हैयालाल जी जैन एवं माताजी श्रीमती केशरबाई ने चांदखेडी में सन् 1954 के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा में माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त किया और आजन्म ब्रह्मचर्य ब्रत धारण कर लिया । स्वतंत्रता आंदोलनों में भाग लेते रहने के कारण आप उच्च अध्ययन नहीं कर सके और बी.ए. पास करने के पूर्व ही कालेज छोड़ दिया । आप तत्कालीन कोटा राज्य द्वारा निर्मित विधान समिति के सदस्य तथा पार्लियामेन्ट प्रतिनिधि के चुनाव के लिये सलाहकार परिषद के सदस्य ! पनोनीत किये गये। सन 1950 में आपका विवाह श्रीमती कुसुम कुमारी से हुआ । जिनसे आपको तीन पुत्र,श्री सुगनचंद,सुरेन्द्र कुमार एवं महेन्द्रकुमार तथा दो पुत्रियाँ पदमा एवं शकुन्तला की प्राप्ति हुई । आपने सन् 1950 तक सक्रिय रूप से राष्ट्रीय आंदोलन में भाग लिया । इसके पश्चात् सात-आठ वर्ष तक फिल्म व्यवसाय में कार्य किया और फिर कोटा में ही स्लेट निर्माण उद्योग की स्थापना की जिसमें आपको भारी सफलता मिली और आप स्लेटवाला के नाप से जाने जाने लगे । वर्तमान में आपका पूरा परिवार इसी में लगा हुआ है । सामाजिक गतिविधियों में आप पूर्ण रुचि लेते हैं । वर्तमान में आप दि.जैन अ. क्षेत्र चांदखेडी के मंत्री एवं अग्रवाल दि.जैन मंदिर छावनी के अध्यक्ष हैं । आपकी " चांदखेड़ी क्षेत्र पूजा ” को पुस्तक लोकप्रियता प्राप्त कर रही है । पता: विवेकानन्द स्कूल के पास छावनी कोटा (राज) श्री विनोदकुमार साह युवा इंजीनियर श्री विनोदकुमार साह श्री इन्दरलाल जी साह के सुपुत्र है। आपका जन्म 1 मई सन् 1950 में हुआ। डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग करने के पश्चात् राज. विश्वविद्यालय की सेवा में चले गये। 13 मार्च सन् 1974 में आपका विवाह श्रीमती स्नेहलता से हुआ जिनसे आपको एक पुत्र एवं दो पुत्रियों की प्राप्ति हुई। श्रीमती स्नेहलता एम.ए. हैं तथा श्री बाबूलाल जो सेठी जयपुर की पुत्री है। श्री साह समाज सेवा में रुचि रखते हैं । पद्मपुरा अतिशय क्षेत्र कमेटी की कार्यकारिणी सदस्य हैं। उत्साही कार्यकर्ता है । श्रीमती स्नेहलता जी भी राब.जैन सभा की कार्यकारिणी सदस्या है । आपके पिताजी ने जयपुर के घाट के

Loading...

Page Navigation
1 ... 689 690 691 692 693 694 695 696 697 698 699