Book Title: Jain Samaj ka Bruhad Itihas
Author(s): Kasturchand Kasliwal
Publisher: Jain Itihas Samiti Jaipur

View full book text
Previous | Next

Page 686
________________ यशस्वी समाजसेवी /671 श्री राजेन्द्र कुमार जैन ठोलिया श्री राजेन्द्र कुमार ठोलिया का जन्म 8 सितम्बर 1928 को जयपुर में हुआ। आप श्री ऋषभदास ठोलिया के पुत्र तथा प्रसिद्ध सेठ श्री बनजीलाल जैन ठालिया जाहर के प्रपौत्र है। आपने लौकिक शिक्षा जयपुर में ही प्राप्त कर अपने पैतृक हीरे जवाहरात के व्यवसाय में प्रवेश किया। आपको धार्मिक संस्कार बचपन से ही अपने परिवार के सदस्यों एवं घर के वातावरण से मिले । आपकी इस समय जयपुर में सेठ बंजीलाल ठोलिया ज्वैलर्स एवं ऋषभ ज्वैलर्स के नाम से दो फर्मे अपना विशिष्ट उच्च स्थान रखती है । आपने व्यापार के सिलसिले में अमेरिका, बिटेनफ्रांस, इटली हांगकांग,थाईलैण्ड वर्मा,पाकिस्तान आदि देशों को कई बार यात्रायें को। आप अपने पूर्वजों की शांति तन-मन-धन से समाज की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं । इस समय आप अपने पारिवारिक चैरिटी ट्रस्ट सेठ बनजीलाल ठोलिया ट्रस्ट के मंत्री एवं श्रीमती हर्षदेवी ऋषभदास ठोलिया चैरिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। जयपुर की अनेक धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़े श्री राजेन्द्र कुमार जी ठोलिया ने दि.जैन मंदिर ठोलियान.दि.जैन मंदिर चाकस एवं महावीर हाई स्कल आदि की प्रगति के लिये समर्पित होकर कार्य किया। आपने राज.में तीर्थ वंदना रथ प्रवर्तन समिति के उपाध्यक्ष पद पर रहकर रथ के प्रवर्तन में विशेष भूमिका निभाई। आप आचार्य कुन्दकुन्द द्विसहस्त्राब्दि समारोह समिति के कोषाध्यक्ष एवं दिगम्बरजैन महासमिति राजस्थान प्रदेश के तीन वर्ष तक उपाध्यक्ष रहे । राजस्थान में दिगम्बर जैन महासमिति के प्रचार प्रसार एवं संगठन कार्यों में आपने विशेष योगदान दिया । इस समय आप दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी बाड़ा पदमपुरा के उपाध्यक्ष,जैन महावीर हाई स्कूल की कार्यकारिणी के सदस्य एवं वित्तीय समिति के अध्यक्ष, दिगम्बर जैन मंदिर डोलियान व चाकसू के प्रबन्ध समिति एवं अखिल भारतीय जैन मिशन के अध्यक्ष हैं तथा वर्तमान में दिगम्बर जैन महासमिति राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष हैं। आपका विवाह सन् 1947 में श्रीमती कमलप्रभा के साथ के साथ संपत्र हुअ । आप एक पुत्र एवं तीन पुत्रियों से सुशोपित श्री प्रदीप ठोलिया आपका जन्म सन् 1948 में हुआ। बी.ए.तक शिक्षा प्राप्त की तथा अपने जवाहरात के पैतृक व्यवसाय में लग गये | आपकी पत्नी का नाम लता ठोलिया है जो दो पुत्र एवं एक पुत्री से सुशोभित हैं। MSR स्व. मेठ बनी टोलिया स्व सेठ गोपी चन्दजी ठोलिया स्व सेठ सुन्दरलालजी टोलिया

Loading...

Page Navigation
1 ... 684 685 686 687 688 689 690 691 692 693 694 695 696 697 698 699