________________
672/ जैन समाज का वृहद् इतिहास
शंक
श्री स
श्री राजेन्द्र कुमार जी ठोतिषा
श्री बंशीलाल लुहाड़िया
श्री प्रदीप ठोलिया शान्त प्रकृति के हैं तथा चुपचाप कार्य करने में विश्वास रखते हैं।
जन्म 5 फरवरी 1912
स्वतंत्रता सेनानी श्री बंशीलाल जी लुहाड़िया का राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन दोनों ही उल्लेखनीय रहे। सन् 1930-31 में आपने नमक सत्याग्रह में भाग लिया। जयपुर से लोकसभा के निर्वाचित सदस्य रहे तथा जयपुर जिला बोर्ड के अध्यक्ष रहे। वर्तमान में आप वरिष्ठ नागरिक परिषद् के अध्यक्ष है तथा मानव मात्र की सेवा में संलग्न हैं। आपकी गणना राजस्थान के अच्छे वकीलों में की जाती है।
पता : लुहाड़िया भवन, अशोक मार्ग, सी-स्कीम जयपुर
श्री बलभद्र कुमार जैन
पाकिस्तान से आकर जयपुर में बसने वाले श्री दासूराम जी के सुपुत्र श्री बलभद्रकुमार जो जैन समाज सेवा में इतने घुलमिल गये कि उनको नगर की सभी प्रमुख संस्थाओं में किसी न किसी पद पर देखा जा सकता है। राजस्थान जैन सभा, दिगम्बर जैन आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, दि.जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीर जी जैसी संस्थाओं से वे निकट से जुड़े हुए हैं। आदर्शनगर के दि. जैन मन्दिर निर्माण में आपका पूरा सहयोग रहा। मुलतान जैन समाज के आप प्रमुख समाज सेवी हैं। आपका कलर का व्यवसाय है तथा अपने व्यवसाय में ख्याति प्राप्त की है।
पता- फतेहचन्द दासूराम, नवाब साहब की हवेली, त्रिपोलिया बाजार, जयपुर ।