________________
यशस्वी समाजसेवी /661
8. अंतराष्ट्रीय स्तर पर :
राष्ट्रीय स्तर पर मनाया गया था। अग्रवाल संघ कोटा के अध्यक्ष रहे | नागरिक संपर्क समिति के संयोजक कोटा को जनता के हित में अधिकारियों को कई बहुमूल्य सुझाव दिए जिनके परिणाम उत्तम रहे । 1975 में बाधित बाल विकास केन्द्र को स्थापना की जिसके द्वारा विकलांगों के विद्यालय का संचालन किया जाता है उसके आप अध्यक्ष हैं। कई सामाजिक कार्यक्रमों की अध्यक्षता की। कई पंचकल्याणक प्रतिष्ठाओं में सक्रिय योगदान दिया । कई धार्मिक शिविरों का सफलतापूर्वक संयोजन किया । रोटरी क्लब कोटा के संस्थापक सदस्य कई बार अध्यक्ष पद को सुशोभित किया । यह क्लब अंतर्राष्ट्रीय रोटरी क्लब से संबंधित है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिसकी शाखा है ऐसे ही फ्री मेसन लोज की कई शाखाओं के सदस्य। श्री शांतिवीर दिगम्बर जैन संस्थान श्री शांतिवीर नगर,महावीर जी । वर्धमान ट्रस्ट महावीर ट्रस्ट जैन निकेतन ट्रस्ट
रोटरी सामुदायिक सेवा ट्रस्ट के कई बार ट्रस्टी रहे । त्रिलोक शोध संस्थान, हस्तिनापुर। श्री भारतवर्षीय शांतिवीर दिगम्बर जैन सिद्धांत संरक्षिणी सभा ।
10, कार्याध्यक्ष : II. मुख्य सचित्र :
आपको तीन पुत्र श्री महेन्द्रकुमार (58), सुशीलकुमार (54),रमेशकुमार (46) एवं एक पुत्री इन्दुबाला के पिता बनने वा सौभाग्य प्राप्त है।