________________
636/ जैन समाज का वृहद् इतिहास
पांडीचेरी:
योगीराज अरविन्द की साधना स्थली पांडीचेरी वर्तमान में एक स्टेट (प्रान्त) है। पांडीचेरी करीब सात लाख जनसंख्या वाला नगर है । यहाँ दिगम्बर जैन समाज के करीब 100 परिवार हैं जनसंख्या 660-70K) होगी। सभी खण्डेलवाल दिगम्बर जैन हैं। गोधा कासलीवाल पाटनी पांडया सेठी बज एवं बाकली अधिकांश परिवार काल, नीमाज, गगराणा, मेड़ता सिटी. मेडता रोड, अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़, नागौर, रीठ आदि गांवों से आये हुये हैं। दो मंदिर एवं एक चैत्यालय है । यहाँ सबसे पहले चम्पालाल जी गोधा सिरायत आये थे। उन्होंने दूसरे परिवारों को यहाँ आने में सहयोग दिया । वर्तमान में समाज के अध्यक्ष श्री हीरालाल जी पाटनी एवं सेक्रेटरी श्री धर्मचन्द जी बज हैं। हैदराबाद :
आन्ध्रप्रदेश की राजधानी हैदराबाद दक्षिण भारत का प्रसिद्ध नगर है । पहले यह स्टेट की राजधानी थी। यहाँ खण्डेलवाल जैन समाज के 105 परिवार, अग्रवाल जैन समाज के 13 परिवार, पोरवाल समाज के 23 परिवार, पद्मावती पोरवाल 4, प्रतापगढिया हूंबड़ों के 12 परिवार तथा 65 परिवार पल्लीवाल, लमेच, गोलालारे जैन समाज के है जो कत्थावाले कहलाते हैं । यहाँ सेतवाल दि. जैन समाज के 220 घर हैं। महाराष्ट्र एवं दक्षिण में सेतवाल समाज की जनसंख्या सबसे अधिक है। यहाँ चार मंदिर व चैत्यालय एवं एक धर्मशाला है। खण्डेलवाल जैनों के गोत्रों में पहाड़े, लुहाडे, बज, सेठी, पांड्या, बाकलीवाल,रांबका, पाटनी, कासलीवाल, गोधा, छाबड़ा, झांझरी, चांदवाड़, गंगवाल, अजमेर। 15 गोत्रों का समाज हैं । समाज में श्री मांगीलाल बाबूलाल पहाड़े, श्री जयचन्द लुहाड़े प्रमुख समाज सेवियों में गिने जाते हैं। यहाँ ओसवाल समाज की 25 हजार जनसंख्या है। यहाँ की प्रादेशिक भाषा तेलगू है लेकिन हिन्दी में भी साडेते है।
महाराष्ट्र एवं दक्षिण भारत के यशस्वी समाज सेवी
1. श्री अमृतराय अजय जैन,सेलम 2. श्री चम्पालाल कासलीवाल,पांडीचेरी 3. श्री चम्पालाल सिरायत,पाण्डीचेरी 4. श्री चिरंजीलाल जी बडजाते. वर्धा 5. श्री जयचन्द लुहाडे, हैदराबाद 6. स्व.पं.तनसुखलाल काला, हैदरावाद 7. स्व.पं. तेजपाल काला, अमरावती 8. श्री ताराचन्द जी बागड़ा,सेलम 9.श्री ताराचन्द जी बडजात्या,बम्बई 10. श्री निर्मल कुमार बाकलीवाल,सेलम
1]. श्री नेमीचन्दजी रीढदाले,पांडीचेरी 12. श्री परमेष्ठीराय जी जैन, हैदराबाद 13. श्री पुष्पेन्द्रकुमार कौन्तेय, हैदराबाद 14. श्री बच्छराज सेठी, चालीस गाँव 115. श्री बोदूलाल सेठी, हैदराबाद 16. श्री भरतकुमार काला,बम्बई |17. श्री मंगलचन्द पांड्या, हैदराबाद 18 श्री महावीरप्रसाद पाटनी,सेलम. 19. श्री मांगीलाल बाबूलाल पहाडे, हैदराबाद 20, श्री माणिक्यचंद बज,वाशिम