________________
उत्तर प्रदेश का जैन समाज /623
आपने सिद्धचक्र का विधान कराया। सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में खूब उत्साह से भाग लेते थे 163 वर्ष की आयु में सन् 1983 में आपका होगा।
श्री भागचन्द जैन पाटनी
श्री पाटनी जी उत्तर प्रदेश के व्यापारिक एवं सामाजिक दोनों ही क्षेत्रों में महत्वपूर्ण व्यक्ति माने जाते हैं । आपका जन्म 11 अक्टूबर सन् 1926 को मेरठ में हुआ। आपके पिताजी श्री लक्ष्मीनारायण जी एवं माताजी केशरीबाई जी का स्वर्गवास 50-52 वर्ष पूर्व ही हो गया था जब आप मात्र 13-14 वर्ष के बालक थे । सन् 1946 में आपने मेरठ विश्वविद्यालय से बी.ए. किया। इससे पूर्व सन् 1944 में ही फाल्गुण सुदी पूर्णिमा को श्रीमती बसन्तीदेवी जी के साथ विवाह संपन्न हो गया था। बसंतीदेवी जी श्री लालचन्द जी ठोलिया हिंगण्यावासी की सुपुत्री
है ।
।
श्रीमती बसन्तीदेवी धर्मपत्नी भागचन्द्रजी पाटनी
आपके दो पुत्र हैं। श्री विनोदकुमार ज्येष्ठ एवं श्री मनोजकुमार कनिष्ठ पुत्र हैं। श्री विनोदकुमार की पत्नी सरोजबाई है जो रांची के ताराचन्द जी पांड्या की पुत्री हैं। आप के एक पुत्र एवं एक पुत्री हैं ।
श्री मनोजकुमार का विवाह शिलांग के श्री सरोजकुमार जी पांड्या की पुत्री आशादेवी के साथ संपन्न हुआ | आपके एक पुत्र है।
तीनों पुत्रियाँ शकुन्तला, अलका एवं अचला सभी उच्च शिश्चित हैं तथा विवाहित हैं । आपकी पत्नी का पूर्ण धार्मिक जीवन है । अभक्ष पदार्थों का त्याग एवं रात्रि को पानी तक नहीं पीने का नियम है।
>
विशेष आपने तिजारा अतिशय क्षेत्र के मंदिर के गेट का निर्माण करवाया । आप दि. जैन महासभा, महासमिति, तीर्थरक्षा समिति के सदस्य हैं। वैदिक पुत्री गर्ल्स इन्टर कॉलेज न्यू मंडी मुजफ्फरनगर, वेस्टर्न यू.पी. चैम्बर आफ कामर्स, आल इन्डिया जैन मिलन हास्पिटल सरधना के कार्यकारिणी सदस्य हैं। जैन कला इन्टर कालेज नई मंडी मुजफ्फरनगर के विगत 30 वर्षों से मंत्री हैं। भारतवर्षीय दि. जैन युवा परिषद् के संरक्षक हैं।
राजनैतिक काँग्रेस के सक्रिय सदस्य हैं। सन् 1973 में काँप्रेस पी.सी.सी. के सदस्य चुने गये। सन् 1974 में मुजफ्फरनगर काँग्रेस के अध्यक्ष चुने गये तथा श्री विजयपाल सिंह एम.पी. के चुनाव में महत्वपूर्ण पार्ट अदा किया। इसी तरह सन् 1984 में श्रीमती आसशीला के विधानसभा के चुनाव में सक्रिय योगदान दिया और उसे विजय दिलाई।
व्यापारिक गुड़, खांड एवं अनाज के व्यापारियों में आपका महत्वपूर्ण स्थान है। उप्र गुड खंडसारी मर्चेन्ट्स एसो., उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल जिला मुजफ्फरनगर, इंडोसोवियत सांस्कृतिक सोसायटी जि. मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष हैं।