________________
उत्तर प्रदेश का जैन समाज /627
कु.रीना जैन (पुत्री) व्यवसाय - कृषि एवं बागवानी
श्रावक रल श्री रमेशकुमार जैन की प्रमुख रुचि समन्वय के सूत्र खोजने, प्रमुख राजनीतिज्ञ-सामाजिक, आध्यात्मिक विभूतियों की जीवन गाथाएं पढ़ने में रही है । पुस्तकें खरीद कर पढ़ने का शौक,साधु सन्त श्रेष्ठ जनों का सम्मान सत्कार करना। पेधावी छात्रों को पुरस्कृत करना,अच्छे साहित्य को प्रकाशित कर मुफ्त बाटना । गुरूजनों के प्रति विशेष श्रृद्धा । भारतीय संस्कृति एवं साहित्य में रुचि । दहेज,तलाक,नारी का अश्लील विज्ञापन जैसी कुरीतियों के प्रति विद्रोह । उद्यान पंडित,कृषि एवं बागवानी में रुचि।
चरित्र की निर्मल आभा, सत्य के प्रति समर्पण, आमह मुक्त चिन्तन,मानव जाति के कल्याण की सडप ।
जाति, वर्ण, रंग,लिंग, भाषा, प्रान्त आदि भेदभावों से ऊपर उठकर मनुष्य मात्र को आत्म संयम की ओर प्रेरित करना। मौलिकता, स्वतंत्र विचार और विशिष्ट व्यक्तित्व के कारण अलग पहचान संस्कारी और पारिवारिक व्यक्तित्व, लेखक एवं सम्पादक । नित्य देव-दर्शन ।
आनन्द संस्थान रजत मानवीय केन्द्र,जैन साधर्मी वात्सल्य केन्द्र के संस्थापक | सभी धर्मों के उत्सवों एवं आयोजनों में विशेष रुचि। श्री राजीवकुमार पाटनी
मथुरा के स्व.श्री गुलाबचंद जी पाटनी सामाजिक व्यक्ति थे। उनके पुत्र श्री राजीवकुमार भी धार्मिक प्रवृत्ति बिनयी एवं प्रसन्न चित्त रहने वाले युवा हैं । आपका जन्म सन् 1958 में हुआ। आपने एवं आपके छोटे भाई संजीव ने इन्टर किया और फिर व्यवसाय में लग गये । आपका विवाह 7-12-86 को मंजू के साथ हुआ जो एम.ए. है । पाटनी जी व्यवहार कुशल हैं । समाज सेवा के प्रति रुचि रखते हैं।
पता: जैन गली,घीया मंडी, मथुरा । श्री रामस्वरूप जैन
खेरगढ (मैनपरी ग्राम में पदमावती परवाल जाति में उत्पन्न स्वतन्त्रता सेनानी एवं स्व. इन्दिरा गांधी द्वारा सन् 1972 में सम्मानित श्री रामस्वरूप जैन उत्तर प्रदेश के स्वतन्त्रता सेनानियों में विशिष्ट स्थान रखते हैं । आपके पिताजी का नाम श्री छोटेलाल जी एवं माता का नाम श्रीमती जयमाला देवी जैन है । आपका जन्म 11 अक्टूबर 1917 को हुआ। उर्दू, हिन्दी मिडिल एवं साहित्य विशारद पास किया । खेती एवं कपड़े का व्यवसाय करते हैं । सन् 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन में 18 माह की जेल यात्रा को । सन् 1932 से 35 तक नशा निवारिका समिति के सेक्रटरी रहे । संवत् 1994 में आपका विवाह श्रीमती किरण देवी से हो गया । जिनका बहुत पहिले निधन हो गया।