________________
628/ जैन समाज का वृहद् इतिहास
श्री रामस्वरूप जैन धार्मिक जीवन जीते हैं। सन् 1963 में आपने विशाल सिद्धचक्र विधान का आयोजन करवाया। पाम पंचायत के सरपंच रहे तथा दूसरे कितने ही सामाजिक कार्य किये। आप वयोवृद्ध होने पर भी उत्साही कार्यकर्ता हैं तथा समाज के आयोजनों में जाते रहते हैं ।
पता : मु.पो.खैरगढ (पैनपुरी) उत्तरप्रदेश । श्री रिखबचन्द जैन गोथा
कानपुर के प्रसिद्ध व व्यवसायी श्री रिखबचन्द जैन गोला काय व्यवसाय एक समाज सेवा दोनों में ही ख्याति प्राप्त नाम है । परिवार में अपने पिताश्री गुलाबचन्द जी गोधा के पांच पुत्रों में आप दूसरे नम्बर के पुत्र हैं । आपकी माताजी का नाम श्रीमती अचरज बाई है । आपकी पुत्री श्रीमती सीमा का विवाह कोटा के श्री त्रिलोकचन्द कोठारी के सबसे छोटे पुत्र श्री सुनील कोठारी के साथ हुआ है। प्रारंभ में हाईस्कूल पास करने के पश्चात् ही आपका शांति बाई देहली से विवाह हो गया और फिर आप अपने क्स व्यवसाय में लग गये तथा उसमें अच्छी ख्याति प्राप्त की।
समाज सेवा की लगन आपको प्रारंभ से ही रही है । कानपुर समाजसेवी के रूप में आपने साहू शांतिप्रसाद जी जैन स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वर्ष 1981 में श्री दिगम्बर जैन नवयुवक संघ कानपुर द्वारा शील्ड प्राप्त की तथा समाजसेवी की उपाधि से सम्मान प्राप्त किया। श्री दिगम्बर जैन खण्डेलवाल सभा कानपुर के सन् 1980 में उपाध्यक्ष रहे। वैसे तो श्री गोधा जी का पिछले 10 वर्षों से लगभग एक दर्जन लोकोपकारी सामाजिक संस्थाओं से संबंध रहा है। कानपुर त्यागोव्रती कमेटी के आप प्रमुख कार्यकर्ता माने जाते हैं। व्यावसायिक क्षेत्र में कानपुर कपड़ा कमेटी के सन् 1977-89 तक तथा 1981 से 83 तक 6 वर्ष तक अध्यक्ष रह चुके हैं।
गोधा जी मिलनसार, आतिथ्य प्रेमी एवं सरल स्वभावी हैं। आप अपने पूरे परिवार में अत्यधिक प्रिय हैं । आपके बड़े भाई श्री मिलापचंद है जिनकी धर्मपत्नी का नाम प्रेमबाई है। आपके छोटे भाई विमलचन्द,कमलचन्द एवं प्रकाशचन्द हैं। फर्म - प्रकाशचन्द पवनकुमार धूमनी बाजार, कानपुर
आरसी बादर्स,रामगंज फाटक, नौ धडा, कानपुर पता- 57/59 शांति भवन, सिरकी मुहाल, कानपुर श्री विमलकुमार पाटनी
मथुरा के श्री विमलकुमार पाटनी उत्साही सामाजिक कार्यकर्ता हैं । आपका जन्म 24 दिसम्बर,1935 को हुआ । सन् 1960 में आपने आगरा से बी.कॉम.किया। आपके पिताजी श्री चिरंजीलाल जी पाटनी का 72 वर्ष की आयु में सन् 1983 में स्वर्गवास हो गया। आपकी माताजी श्री किरणकुवंर बाई का अभी आशीर्वाद प्राप्त है । सन् 1961 में आपका दूसरा विवाह हुआ। आपकी पत्नी का नाम बीना पाटनी है । एक मात्र पुत्री रितु अभी पढ़ रही है।
पाटनी जी यात्रा प्रेमी हैं । धार्मिक लगन वाले व्यक्ति हैं। आप बैंक सर्विस में अधिकारी है। पता : श्री विमलकुमार पाटनी,1130, भार्गव गली,घीया मंडी,मथुरा ।