________________
उत्तर प्रदेश का जैन समाज /615
समस्त बाकलीवाल परिवार का तार की गली,मोती-कटरा में श्री पार्श्वनाथ दि.जैन मंदिर के कार्यों एवं प्रबन्ध में अत्यन्त योगदान रहा है व इस परिवार के स्व.श्री श्यामलाल जी ने सं. 2031 में वहाँ एक स्वाध्याय भवन का निर्माण कराया । परिवार के श्री चंदाबाबू जैन यहाँ विगत कई वर्षों से निरन्तर मंत्री चुने जाकर प्रबन्ध व्यवस्था में पूर्ण योगदान करते हैं।
___ इसी परिवार के स्व.श्री हीरालाल जैन सन 1965-67 के लगभग ओनरेरी मजिस्ट्रेट एवम् 1965-70 के लगभग नगर महापालिका के सदस्य रहे । परिवार के श्री राजाबाबू जैन श्री सुन्दरलाल जैन धर्मशाला के ट्रस्टी हैं व आशुकवि हैं इनकी कवितायें समय-समय पर जैन पत्रों में प्रकाशित होती है।
इसी बाकलीवाल परिवार के श्री चन्दाबाबू जैन बी काम. विशारद,सुपुत्र श्री स्व. कन्हैयालाल जी, वेस्टर्न रेलने के बड़े ठेकेदार हैं। इनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुशीला देवी जैन पुत्र स्व. श्री कमलचन्द्रजी गोधा बैलर्स, नई सड़क देहली, बहुत धार्मिक व सुशील स्वभाव की है । श्री चन्दाबाबू जैन के दो पुत्री व एक पुत्र है । बड़ी पुत्री सौ.मीना जैन का विवाह लखनऊ में ऋषभायण महाकाव्य के प्रकाशक श्री सौभाग्य मल जैन काला के सुपुत्र श्री जागेशकुमार काला से हुआ है . द्वितीय पुत्री सौ. मृदुला जैन का विवाह सीमेन्ट के होलसेल विक्रेता श्री प्रकाशचन्द जी पाटनी (पै. सुआलाल प्रकाशचन्द,शिन्दे को छावनी, ग्वालियर) के सुपुत्र श्री अनिल जैन से हुआ है।
श्री चन्दाबान्बू धर्मपरायण,सरल व सेवाभाव से ओतप्रोत हैं ,इसी कारण समाज ने इन पर समाज सेवा का पर्याप्त दायित्व सौंपा है। आप (1) श्री एम डी.जैन इन्टर कालेज,आगरा (2) श्री सुन्दरलाल जैन धर्मशाला ट्रस्ट, आगरा तथा (3) श्री महावीर दि. जैन ट्रस्ट, कमलानगर, आगरा (जिसके अन्तर्गत कमलानगर में एक विशाल जैन मंदिर का निर्माण हो रहा है, जिसमें श्री चन्दाबाबू जैन का विशेष योगदान है ) के अर्जियन ट्रस्टी हैं । श्री शातिर जमदिर,हरोपति का रा व श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती खंडेलवाल मंदिर तार की गली के गत कई वर्षों से मंत्री चुने जाकर दोनों मंदिरों का कार्य करते हैं । वर्तमान में आगरा खण्डेलवाल दि.जैन समिति, आगरा के उपाध्यक्ष हैं,श्री भारतवर्षीय दि. जैन महासभा उत्तरांचल आगरा संभाग के अर्थ मंत्री हैं तथा आगरा दि. जैन परिषद की कार्यकारिणी के स्थायी सदस्य हैं। श्री एम. डी.जैन इन्टर कालेज, आगरा की कार्यकारिणी समिति के विगत अनेक वर्षों से सदस्य हैं तथा श्री शौरीपुर बटेश्वर दि.जैन सिद्ध क्षेत्र कमेटी,बटेश्वर जिला आगरा) श्री जैन साहित्य शोध संस्थान, हरी पर्वत, आगरा की प्रबंध समिति, भारतवर्षीय दि. जैन महासभा की केन्द्रीय प्रबन्धकारिणी समिति, महावीर दि. जैन बालिका विद्यालय नसियाजी, आगरा की प्रबन्ध समिति आदि के वर्तमान में सदस्य हैं । जैन मिलन, आगरा की कार्यकारिणी समिति तीर्थ वंदना रथ प्रवर्तन समिति, आगरा आदि के भी सदस्य रहे हैं। श्री चन्दाबाबू जैन श्री बैन कुमार सभा, वाचनालय व पुस्तकालय मोतीकटरा के कितने ही वर्षों तक अर्थ मंत्री के रूप में सेवा करते रहे । श्री जैन कुमार सभा,आगरा, अनेको विशिष्ट,जैन समाज के नेताओं जैसे स्व.श्री महेन्द्र जी,स्व.श्री कपूरचंद जी,(महावीर प्रेस) आदि की जननी संस्था रही है।
पता:- मधुवन ए-228, कमला नगर,आगरा श्री चिरंजीलाल छाबड़ा
मथुरा जैन समाज के सर्वाधिक वयोवृद्ध समाजसेवी श्री चिरंजीलाल जी छाबड़ा विशाल व्यक्तित्व के धनी हैं। आप मथुरा काँग्रेस कमेटी के तीन वर्ष तक अध्यक्ष रहे । जम्बू