________________
610/ जैन समाज का वृहद इतिहास श्री अशोक कुमार छाबड़ा
मथुरा के श्री अशोक कुमार छाबड़ा 32 वर्षीय युवा समाजसेवी हैं । 23 जून,1959 ... को आपका जन्म हुआ। सन् 1981 में आपने देहली वि. विद्यालय से बी.ए. किया और फिर मनी लैडिंग का कार्य करने लगे । सन् 1983 में आपका विवाह श्रीमती कुसुमलता जैन से हुआ जो स्वयं भी एम.ए. है। आपकी दोनों पुत्रियाँ मेघा एवं नेहा पढ़ रही हैं।
आपके पिताजी श्री सुमेरचंद जी छाबड़ा का65 वर्ष की आयु में सन् 1972 में स्वर्गवास हो गया । आपकी माता-श्रीमती कपरी देवी 70 वर्षीय है। श्रीमान समेरचंद जी दि.जैन सिद्ध । क्षेत्र चौरासी मथुरा के मंत्री,ऋषभब्रह्मचर्याश्रम के कोषाध्यक्ष,बीस पंथी दि.जैन मंदिर के अध्यक्ष रहे थे । छाबड़ा जी पूरे सामाजिक व्यक्ति थे । मथुरा के अपने युग के लोकप्रिय समाजसेवी थे। दशलक्षण पर्व में पूरे समाज का आतिथ्य करते थे। आपके गुण ही श्री अशोककुमार जी में देखे जा सकते हैं।
पताः पचोरी गली, घीया मंडी,मथुरा स्व. बाबू आनन्द कुमार जैन, एडवोकेट
आनन्द कुमार जैन, बम्ब गोत्रीय, खण्डेलवाल,दिगम्बर जैन हैं माता- श्रीमती छबीली देवी, पिता- श्री अशरफीलाल जैन वकील जन्म-4 सितम्बर 1909 ई.निधन-17 नवम्बर 1968 ई. विवाह- जनवरी 1931 ई.
व्यवसाय- वकालत परिवार के अन्य सदस्य- श्रीमती प्रभावती (पत्नी), रमेशकुमार जैन एडवोकेट (पुत्र) श्रीमती माया देवी (पुत्री) प्रमोदकुमार जैन एडवोकेट (पुत्र)
बाबू आनन्दकुमार जैन का जन्म रामपुर के प्रतिष्ठित परिवार में हुआ। 12 वर्ष की आयु में ही पिता की छत्रछाया से पंचित हो गये। स्टेट हाई स्कूल,रामपुर,एस.एम.कालेज-चन्दोसी से शिक्षा प्राप्त करने के बाद सन् 1930 में हाई कोर्ट,रामपुर की परीक्षा में विशेष योग्यता प्राप्त कर वकालत प्राराम्भ कर दी और रामपुर के वकीलों में सबसे ऊंचा स्थान प्राप्त कर लिया।
फिरदोसमकी नवाब सर सयैद रजा अली खां यालिए रामपुर ने सन् 1929 में प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया। सन् 1948 में त्यागपत्र देकर वकालत फिर शुरू कर दी। सन् 1948 में एम.एल.ए. (M.LA.) बन रामपुर स्टेट में रेवेन्यू मिनिस्टर बने । सन 1950 में फिर वकालत शुरू कर दी। अनेक बार बार-एसोसियेशन रामपुर के अध्यक्ष रहे।
सन् 1961 में अन्तरिम जिला परिषद के अध्यक्ष हुए । ज्योतिष एवं संगीत में विशेष रुचि। जैन इन्टर कालेज,कन्या विद्यालय हाई स्कूल के अध्यक्ष । हिन्दी, उर्दू, अरबी, फारसी, अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान | हिन्दू मुस्लिम एकता के