________________
598/ जैन समाज का वृहद् इतिहास
परिवार - पुत्र
1. अशोककुमार,बी.एस.सी. कृषि अधिकारी बैंक ऑफ इंडिया, खंडवा।
पत्नी-सुनीता बाकलीवाल,बी.ए. पुत्र-एक 2- राजकुमार जैन,बोई. मेकनिकल सर्वेयर आर.के.जैन एण्ड कम्पनी, खंडवा । पुत्री एक 3. पुत्री- साधना कुमारी - विवाहित,श्री गिरीशकुमार जैन,बोई.(सिविल) सहायक इंजिनियर गृह निर्माण
मंडल, उज्जैन । समाजसेवा,पंडिताई । पयूषण पर्व पर इन्दौर समाज द्वारा सम्मानित | पता : 4, शिक्षक नगर,मोघ मार्ग,बाकलीवाल भवन,खण्डवा (मध्यप्रदेश)
पं, श्री सत्यंधर कुमार से
पिता • श्री फतहलाल जी सेठो माता-श्रीमती जोधा बाई जी जन्मतिथि : आश्विन शुक्ला 9 संवत् 1967 शिक्षा - शास्त्री कक्षा तक,(कुचामन राज.में) ध्यवसाय - कपड़े के थोक व्यापारी परिवार - तीन पुत्र - (1) सुशील कुमार सेठी पत्नी श्रीमती रविकांता (2) रजनीश सेठी,एम.कॉम., पत्नी श्रीमती मंजु सेठी (3) संजय सेठी,एम.कॉम., पत्नी - मीना सेठी पांच पुत्रियाँ - कनक प्रभा, विधुत्प्रभा,शैलबाला (धर्मपत्नी श्री भरतकुमार जी काला,बम्बई) ज्ञानेश्वरी और शारदा सभी विवाहित । दो पौत्र एवं एक पौत्री विवाह - तीन विवाह हुए। तीसरी पत्नी का नाम श्रीमती सूरज कुमारी सेठी।
धार्मिक सेवायें - सुसनेर पंचकल्याणक में मुकुटबद्ध राजा बनने का श्रेय प्राप्त किया । तीर्थ यात्रा प्रेमी है तथा सभी तीर्थो की वंदना कर चुके हैं।