________________
मालवा प्रदेश का जैन समाज/595
पत्नी श्रीमती इन्द्राणी देवी सुपुत्री कपूरचन्द जो बाकलीवाल देहली परिवार • पुत्र - 2 प्रवीन कुमार, बीई (मैकनिकल) पत्नी श्रीमती ज्योति सुपुत्री श्री प्रकाशचन्द जी सेठी
धीरेन्द्र कुमार,बी ई.(केमिकल) बी.कॉम.पत्नी श्रीमती दीप्ति सुपुत्री विजयकुमार ठोलिया,जयपुर । आपके छोटे भाई महाराजा बहादुरसिंह कासलीवाल हैं। जन्मतिथि - 17 जनवरी 1933 शिक्षा - बी.एस.सी.आगरा विश्वविद्यालय । विवाह - वर्ष 1952 में । श्रीमती स्नेहलता के साथ विवाहित । परिवार पुत्र .1 विकास - एम.कॉम. में पढ़ रहे हैं।
पुत्री - 3 नयना, सुनयना एवं सुप्रिया - सभी विवाहित । विशेष : जैन समाज के अनभिषिक्त सपाट सर सेठ हुकमचन्दजी साहब कासलीवाल के पुत्र श्री राजकुमारसिंह जी कासलीवाल अपने पिता के समान समाज के लोकप्रिय नेता थे। उन्होंने सरसेठ के समान ही अपने आप को सामाजिक कार्यों में लगाये रखा । उनको पांच पुत्रों के पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । इनमें सबसे बड़े राजाबहादुरसिंह,उनसे छोटे महाराजा बहादर सिंह तीसरे पुत्र श्री जम्बकुमार सिंह चतर्थ चन्द्रकुमार सिंह एवं पांचवें यशकुमार सिंह हैं । प्रथम दो भाइयों का हम ऊपर परिचय दे चुके हैं। तीसरे पुत्र जम्बू कुमार सिंह बम्बई में अपना व्यवसाय करते हैं ।
वर्तमान में इन्दौर जैन समाज में राजाबहादुर सिंह एवं महाराजा बहादुर सिंह दोनों ही भाई अत्यधिक लोकप्रिय हैं तथा ममाज में आपके स्वभाव,व्यबहार एवं गतिविधियों के प्रति अच्छी धारणा है । समाज में इस परिवार के प्रति सम्माननीय स्थान बना हुआ है तथा इन्दौर के किसी भी सामाजिक संगठन अथवा समारोह में आप दोनों में से किसी को भी उचित सम्मान जनक पद दिया जाता है । अभी कुछ समय पूर्व ही गठित दिगम्बर जैन समाज समिति इन्दौर के राजा बहादुर सिंहजी उपाध्यक्ष हैं तथा महाराजा बहादुर सिंह उसके सम्माननीय सदस्य हैं । दोनों ही भाई विदेश यात्रा पर जा चुके हैं तथा मुनियों की भक्ति सेवा सुश्रुषा में पूर्ण संच लेते हैं । तोर्थ वन्दना प्रेमी हैं तथा सामाजिक कार्यों में अपनी उपस्थिति से गौरव प्रदान करते हैं । पहागजा बहादुर सिंह दिगम्बर जैन महासपिति मध्यप्रदेश अंचल के सेक्रेटरी हैं । महासभा से भी आप दोनों का घनिष्ट संपर्क है।
परिवारजन
श्री राजबहादुर सिंह कासलीवाले
प्रोमतो इन्द्राणीदेवी कासलीवाल धर्मपत्नी
श्री राजा बहादुर सिंह