________________
594/ जैन समाज का वृहद इतिहास
श्री मूलचन्द पांड्या
पिता - श्री माणकचन्द जी पांड्या 75 वर्ष गुना रहते हैं, गुना जैन समाज के अध्यक्ष हैं। माता - स्व. श्रीमती भंवरबाई जन्मतिथि : भादवा सुदी 4 सन् 19493 (सन् 1936) शिक्षा - बी.कॉम (1957) एल.एल.बो. (1959) व्यवसाय • अनाज,कपड़ा एवं उद्योग विवाह - सन् 1957, पत्नी का नाम - श्रीमती निर्मला देवी सुपुत्री श्री घोसूलाल जो पाटनी,छिन्दवाड़ा परिवार - पुत्र-1 श्री राजकुमार - 29 वर्ष,बी.ए..एल.एल.बी. पत्नी - श्रीमती सुलोचना देनी सुपुत्री श्री महावीर प्रसाद जी सरिया (बिहार) पुत्री - 1 रीता विवाहित श्री निरंजन लाल जी गोधा के सुपुत्र अमरज्योति से।
2-विनोता पद रही हैं। विशेष · गुग को आहार देने एवं उनकी सेवा सुश्रुषा करने में पूर्ण रुचि । सभी तीर्थों की वंदना कर चुके हैं सामाजिक - संयोगितागंज दि. जैन समाज के अध्यश्च । दिगम्बर जैन मंदिर छावनी इन्दौर के अध्यक्ष । सामाजिक कार्यों में पूर्ण रुचि लेते हैं। सन् 1983 में आप अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं। पता - 1- हीरालाल पन्नालाल जैन, क्लाथ मर्चेन्ट, महात्मा गांधी रोड़,गुना (म.प्र.)
2- राज इन्टरप्राइजेज फास्टनर्स,प्रा.लि.कंचनबाग, इन्दौर
फोन - 35704 (आफिस) 39231 (कार्यालय) श्री राजाबहादुर सिंह कासलीवाल
पिता - भैया साहब - श्री राजकुमार सिंह जी कासलीवाल,30-4-87 को 74 वर्ष की आयु में स्वर्गवास । माता - श्रीमती प्रेम कुमारी देवी • सन् 1958 में स्वर्गवास । जन्मतिथि : 27 मार्च 1931 शिक्षा - एम.ए. (अर्थशास्त्र) एल.एल.बी. विवाह : 20.2.1949