________________
मालवा प्रदेश का जैन समाज/593
श्री मानिकचन्द पाटनी
पिता - स्व. मूलचन्द जी पाटनी• ४ वर्ष की आयु में सन् 1966 में स्वर्गवास । माता - श्रीमती मांगी बाई - K) वर्ष की आयु में सन् 1960 में स्वर्गवास । जन्मतिथि जुलाई 1924 शिक्षा - मैट्रिक - अजमेर बोर्ड से व्यवसाय - वस्त्र व्यवसाय विवाह - सन् 1946 में पत्नी का नाम श्रीमती मालती देवी-अकोला निवासी श्री कस्तूरचंद जी सेठी की पुत्री। परिवार : पुत्र -3 1-सुमति प्रकाश-बी ई.एम.वी.ए-38 वर्ष । पत्नी अरुणा । एक पुत्र एवं एक पुत्री । 2- सुशीलकुमार- बी.कॉम.,एल.एल.बी.37 वर्ष । पत्नी कमला देवी,बी.कॉम.दो पुत्र । 3- सुनीलकुमार-एम.एस.सी.,एम.बी.ए. पली-सीमा । एक पुत्र एक पुत्री। पुत्री • 2 उषा एवं पुष्पा दोनों विवाहित विशेष :धार्मिक क्षेत्र में :
1- पहिले आपके घर में ही चैत्यालय था लेकिन अब उसे अपने घर के समीप ही मैन रोड़ पर एक भव्य मंदिर का निर्माण करवा कर उसमें बेदी प्रतिष्ठा करवा कर विराजमान किया ।
2. सभी तीर्थों की तीन बार वंदना कर चुके हैं। 3- मुनिभक्त हैं तथा उनकी सेवा के प्रेमी हैं। साशजिक क्षेत्र में
1- मारवाड़ी मंदिर शक्कर नगर, छावनी के अनन्तनाथ जिनालय,दि.जैन बजाज खाना, सुकृत फण्ड कपड़ा मार्केट के ट्रस्टी,महाराज राव क्लाथ मार्केट मर्चेन्ट्स की कार्यकारिणी के सदस्य, इन्दौर क्लाथ मार्केट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड के 12 वर्ष से डाइरेक्टर हैं । क्लाथ मार्केट एसोसियेशन के अन्तर्गत संचालित कन्या विद्यालय,कन्या वाणिज्य महाविद्यालय, अस्पताल आदि संस्थाओं के प्रमुख कार्यकर्ता है।
2- आपके बड़े पिताजी की सुपुत्री वर्तमान आर्यिका स्याद्वादमती जी हैं जो आचार्य विमलसागर जी महाराज के संघ में
3- चार पीढ़ी पूर्व आपके पूर्वज नावा (राज) से यहाँ आकर रहने लगे थे। पता :- सम्मति भवन,254 जवाहर मार्ग,राज मोहल्ला,इन्दौर।