________________
मालवा प्रदेश का जैन समाज /591
श्री मदनलाल जी धार्मिक प्रकृति के श्रावक हैं। मंदिर निर्माण एवं जीर्णोद्धार का कार्य करा दुके हैं। एक बार तीर्थयात्रा संघ निकाल चके हैं। मनिभक्त हैं। आहार देते रहते हैं। शद्ध खान-पान का नियम लिया हुआ है। आपको धर्मपत्नी एक बार दशलक्षण व्रत के उपवास कर चुकी है। आप नगर परिषद के पार्षद रह चुके हैं। बावनगजा पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर इन्द्र पद से अलंकृत हो चुके हैं।
पता : राजस्थानी चूर्ण भंडार 1121 तेली जाखल, इन्दौर (म.प्र.) श्री महावीर प्रकाश निगोतिया
जन्मतिथि - 15 नवम्बर 1943 शिक्षा - मैट्रिक
निगोतिया जी के पिताजी श्री चांदमल एवं माताजी श्रीमती उगमादेवी हैं । दोनों ही धार्मिक स्वभाव के हैं तथा सामाजिक कार्यों में सदैव समर्पित रहते हैं। आपकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रेमलता जी जैन हैं जो सामाजिक कार्यकर्ता एवं कुशल गृहणी हैं : आपके दो पुत्र राजकुमार एवं अशोककुमार हैं दोनों ही अध्ययन कर रहे हैं। पुत्री सुनीता है जिसका विदाह हो चुका है।
आपके दो भाई श्री धरमचन्द एवं विनोदकुमार हैं। दोनों का विवाह हो चुका है । प्रथम की पत्नी का नाम श्रीमती मंजुलता
निगोतिया जी विगत वर्षों से जैन मिलन भिलाई नगर के कोषाध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं । इसके अतिरिक्त पुष्पदंत धारा मासिक पत्रिका के भी कोषाध्यक्ष हैं ।
व्यवसाय - एजेन्सीज एवं इंडस्ट्रीज (चाक, स्लेट,पैंसिल,इस्टर)
पता - जैन एजेन्सोज बो मार्केट सैक्टर-6 भिलाई (मप्र)
श्री माणकचन्द गंगवाल
पिता - श्री भैरूदान जी गंगवाल - स्वर्गवास- सन् 1946, 55 वर्ष की आयु में । पाता - श्रीपती केशरबाई - स्वर्गवास-सन् 1979 जन्मतिथि - संवत् 1976, शिक्षा-सामान्य ध्यवसाय · चाय के थोक व्यापारी परिवार - पुत्र- कमलकुमार आयु 30 वर्ष परली-पद्मादेवी,पुत्र-4
पुत्री-4 कंवरी बाई,उर्मिला बाई,संतोष बाई, लीला बाई सभी विवाहित विवाह तिथि - संवत् 1992 पत्नी का नाम श्रीमती मैना देवी सुपुत्री श्री छिगनमल जी पड़िया सरावगी,सुजानगढ़ ।