________________
"
श्री फूलचन्द झांझरी
किया।
पिता का नाम श्री गोपाल जी झांझरी
माता जब आप 3 वर्ष के थे तभी छोड़कर स्वर्ग सिधार गई थी।
जन्म तिथि 1 अगस्त, 1911, भादवा सुदी 2 सं. 1965
शिक्षा सामान्य, व्यवसाय काटन, दालमिल, खली, कपास आदि ।
विवाह दो विवाह हुये। प्रथम पत्नी श्रीमती सुन्दरबाई की मृत्यु के पश्चात् द्वितीय पत्नी श्रीमती माणिक बाई से विवाह
परिवार पुत्र 5
1- विमलचन्द एम. कॉम., एल.एल.बी. (50 वर्ष) पत्नी इंदिरा देवी
पुत्र-1 अर्हन्त प्रकाश एम. कॉम. मेरिट लिस्ट में कॉलेज के प्रोफेसर
पुत्री 3 ज्ञानघारा, शांतिधारा, समता बालब्रह्मचारी ।
-
2. प्रकाशचन्द - 42 वर्ष, एम. काम. एल.एल.बी, पत्नी रानीदेवी पुत्रियाँ - 2 चेतना, आनन्द धारा
मालवा प्रदेश का जैन समाज /589
3- ज्ञानभानु- 39 वर्ष बी.कॉम., एल.एल.बी, आशादेवी पुत्र सिद्धप्रकाश पुत्री पूजा
4- प्रदीपकुमार - 32 वर्ष एम.कॉम. उपाध्याय, पत्नी अर्चना देवी बी.ए. पुत्र- 2 चिद्रूप ज्ञाता
5- सुकुमार- बी.कॉम. बालब्रह्मचारी
पुत्रियाँ - 2 बिमलाबाई 55 वर्ष, बडनगर में विवाहित
पुष्पलता, बी.ए. आजन्म ब्रह्मचारी
विशेष धार्मिक- आपके द्वारा चिमनगंज मंडी उज्जैन में मंदिर निर्माणाधीन सभी तीर्थों की कितनी ही बार वंदना कर
.
चुके हैं। वैसे वर्ष में दो बार तीर्थ वंदना करते हैं। विगत 30 वर्षों से स्वाध्याय में विशेष रुचि रखते हैं। अष्टमी चतुर्दशी को एकाशना, शुद्ध आहार लेते हैं।
:
सामाजिक तीर्थ क्षेत्र कमेटी बंबई के विगत 25 वर्षों से सदस्य हैं। दि. जैन अ. क्षेत्र बनेडिया के ट्रस्टी, दिगम्बर जैन · मंदिर नमक मंडी उज्जैन के ट्रस्टी एवं अध्यक्ष, माधव गोशाला उज्जैन के अध्यक्ष, काटन मर्चेन्ट एसोसियेशन न्यास उज्जैन के उपाध्यक्ष, सैन्ट्रल इंडिया काटन एसोसियेशन के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। कालीदास मान्टेसरी स्कूल के सदस्य, अतिशय क्षेत्र पावागिरी के सदस्य, . अतिशय क्षेत्र मक्शी पार्श्वनाथ के विगत 25 वर्षों से मंत्री हैं। मालवा प्रान्तिक सभा की कार्यकारिणी
सदस्य |
पता : फूलचन्द विमलचन्द झांझरी, समता मंदिर, चिमनगंज, उज्जैन