________________
590/ जैन समाज का वृहद इतिहास श्री बाबूलाल पाटोदी,
पिता - स्व. श्री छोगालाल जी पाटोदी माता- श्रीमती नाथी बाई अनिधि - 20 जून, 1920 शिमा - मैट्रिक.1936 में अजमेर बोर्ड से व्यवसाय : व्यापार विवाह - पत्नी का नाम-श्रीमती केशरबाई पाटोदी जिनका स्वर्गवास हो चुका है । परिवार - पुत्र - 1 श्री नरेन्द्र पाटोदी पली सुशीला देवी पाटोदी
2- श्री राजकुमार पाटोदी.एमडी. पत्नी मृदुला एम.ए.
3. श्री डॉ. सनत पाटोदी,एम.एस. पत्नी डॉ.ममता एम.बी.बी.एस. विशेष : धार्मिक विधान एवं वेदी प्रतिष्ठा कराई।
सामाजिक : इन्दौर एवं देश के पचासों संगठनों के संस्थापक, अध्यक्ष एवं पदाधिकारी हैं । वे एक व्यक्ति नहीं संस्था हैं । स्वरूपचंद,हुकमचन्द पारमार्थिक ट्रस्ट के ट्रस्टी गुमास्ता नगर एवं नेमीनगर के संस्थापक, गोम्मटगिरि क्षेत्र स्थापना एवं सन 1981 में भगवान बाहुबली की पंचकल्याणक प्रतिष्ठा में सहयोग,बावनगजा चूलगिरि सिद्धक्षेत्र के जीर्णोद्धार योजना में योगदान । दि.जैन महासमिति के महामंत्री पिछले 2 वर्ष से।
राजनैतिक - इन्दौर नगरपालिका के 1948-56 तक अध्यक्ष, मध्यप्रदेश कांग्रेस समिति के महामंत्री सन् 1957 में कांग्रेस के अधिवेशन के स्वागत समिति के मंत्री,मध्यप्रदेश विधान सभा के दो बार सदस्य 57-67 तक ।
उक्त बिन्दुओं के अतिरिक्त पाटोदी जी इन्दौर नगर के लोकप्रिय नेता हैं । समाज एवं सार्वजनिक कोई भी कार्य आपके सहयोग के बिना सफल नहीं होते । उनका कितनी ही बार नागरिक सम्मान हो चुका है | बाबूलाल पाटोदो अभिनंदन स्मारिका प्रकाशित हो चुकी है।
पता :- 64/3 मल्हारगंज, इन्दौर (म.प्र) श्री मदनलाल सोनी .
इन्दौर निवासी श्री मदनलाल सोनी के पिता का नाम श्री कालूराम जी सोनी है तथा माता का नाम श्रीमती सुगनबाई है। आपका जन्म 1928 फरवरी में हुआ। हायर सैकेण्डरी पास की और फिर देशी दवाओं के निर्माता का कार्य करने लगे। आपका विवाह श्रीपती मनोरमा देवी के साथ संपन्न हुआ। जिनसे आपको तीन पुत्रियाँ शारदा, मंजू एवं सुनीता तथा दो पुत्र कमलकुमार द्वितीय दिलीपकुमार की प्राप्ति हुई।