________________
588 / जैन समाज का वृहद् इतिहास
पुत्री- 1 प्रतिभा पाटनी विवाहित
आप 6 भाई हैं सबसे बड़े भाई आप हैं। चार भाई देहली में तथा एक जापान में व्यवसाय करते हैं। आपका परिवार मूलतः मांदीखेडा (हरियाणा) का निवासी था वहाँ से देहली और फिर देहली से इन्दौर सन् 1951 में आकर रहने लगा।
रिन्धिया गोत्र उन गोत्रों में नहीं हैं जिनका नाम 84 गोत्रों में गिनाया गया है। लेकिन यह गोत्र उन 14 गोत्रों में है जिन गोत्रों के नाम मूलतः दिये गये हैं। रिन्धिया गोत्र का एक ही परिवार पिताता है जो देहली पणा में रहता है । इस गोत्र के वर्तमान सदस्यों की संख्या 60 है।
विशेष : धार्मिक व्रत उपवास खूब करत रहते हैं। तीर्थ यात्रा प्रेमी हैं।
सामाजिक-1 मारवाड़ी गोठ शक्कर बाजार के कार्यकारिणी सदस्य हैं।
2- टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसियेशन इन्दौर के पांच वर्ष तक अध्यक्ष रह चुके हैं।
3- ऑल इंडिया इन्स्टीट्यूट आफ टैक्स प्रेक्टिशनर्स न्यू देहली नार्थ जोन के वाइस प्रेसीडेन्ट हैं।
4 एम.पी. बार एसोसियेशन ग्वालियर के वाइस प्रेसीडेन्ट हैं।
5- हाँगकांग एवं जापान की सन् 1983 में यात्रा कर चुके हैं।
पता : 14, साठथ राज मोहल्ला, इन्दौर
श्री फूलचंद जैन, खुरई
सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री फूलचंद जी सेठी खुरई जैन समाज के सम्मानित व्यक्ति हैं । आपके पिताश्री मगनमल जी सेठी थे। आपका जन्म 12 दिसम्बर, सन् 1911 को हुआ । आपने एम.एस.सी. (फिजिक्स) किया और कालेज में शिक्षक के रूप में कार्य करने लगे। अपने सेवाकाल में नागपुर, सागर, उज्जैन, भोपाल विश्वविद्यालयों की विभिन्न समितियों के सदस्य रहे । नागपुर साइंस कॉलेज में 18 वर्ष तक रहने के पश्चात् 4 वर्ष तक रायपुर कॉलेज में फिजिक्स के विभागाध्यक्ष रहे। रींवा रहे और अन्त में छिन्दवाडा कॉलेज में 6 वर्ष तक प्राचार्य रहने के पश्चात् सेवानिवृत्त हुये लेकिन उसके बाद भी विदिशा जैन कॉलेज में प्राचार्य रहे। सेठी जी धार्मिक प्रवृत्ति वाले रहे हैं। शासकीय सेवाकाल में 18 वर्ष तक अपने साथ चैत्यालय रखा और अब उन मूर्तियों को मंदिर में विराजमान कर दिया है।
आपका विवाह सन् 1928 में श्रीमती चंदाबाई के साथ संपन्न हुआ। आपका पुत्र श्री नरेन्द्र बीई है तथा वर्तमान में डिप्टी डिवीजनल मैनेजर टेल्को पूना में कार्यरत है। सेठी जी सामाजिक कार्यों में रुचि लेते हैं। अपने बड़े भाई धन्नालाल जी सेठी के साथ विधान आदि कराने में भी सहयोग देते रहते हैं। मिलनसार हैं। खुरई में एकमात्र आपका ही खण्डेलवाल जैन परिवार है ।
पता: रिटायर्ड प्रिंसिपल, खुरई (सागर) म. प्रदेश ।