________________
मालवा प्रदेश का जैन समाज /587
विशेष:___ धार्मिक - आपके परिवार द्वारा ग्राम हाटपीपल्या में दिग. जैन तेरहपंथी मंदिर का निर्माण करवाया,इसकी प्रतिष्ठा आपके पितामह,सेठ श्री गंभीरमलजी ने करवाई थी।
सामाजिक - टोग्याजी एक कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पहचाने जाते हैं। ये अपना पर्याप्त समय सामाजिक संस्थाओं की गतिविधियों में देते हैं । अखिल जैन मिशन में आप 1950 से ही जुड़े हुये हैं।
श्री गंभीरमल इन्डस्ट्रीयल इन्स्टीट्यूट,इन्दौर के मंत्री हैं। यह आपकी पारिवारिक संस्था है, जिसकी स्थापना सन् 1932 में हुई थी। इस संस्था में व्यवसायोन्मुख अध्ययन कराया जाता है ।
आप क्लाथ मार्केट एसोसियेशन इन्दौर के 1984 एवं 85 में मंत्री रहे ।
तीर्थ वंदना रथ प्रवर्तन के मध्यप्रदेश शाखा के सहायक है । अहिल्या माता गौशाला जीव दया पंडल के आप प्रधानमंत्री हैं। यह संस्था 125 वर्ष पुरानी है। आपके पिताजी इसके वर्षों तक अध्यक्ष रहे थे।
इन्दौर की विभिन्न संस्थाओं से आप सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं,तथा वहाँ के सामाजिक जीवन में आपका विशिष्ट योगदान
रहता है।
M
राजनैतिक - सन् 1946-52 तक कांग्रेस के जागरूक सदस्य रहे । आप इन्दौर तहसील कांग्रेस के मंत्री भी रहे एवं इन्दौर पश्चिम मंडल कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे ।
पता - 16, डा.रोशनसिंह भंडारी मार्ग,इन्दौर - 452003 श्री प्रेमसागर जैन रिन्धिया
पिता - श्री सालिगराम जैन,85 वर्ष की आयु में दि. 4-11-88 को स्वर्गवास माता - श्रीमती सुशीलादेवी दि.24-11-70 को 61 वर्ष की आयु में स्वर्गवास जन्मतिथि - 12 जून, 1930 शिक्षा - बी कॉम, 1950 देहली विश्वविद्यालय व्यवसाय - इनकमटैक्स प्रैक्टिशनर विवाह - 28 जून, 1950 पली - श्रीमती पदमा जैन सुपुत्री श्री अमृतलाल जी वकील,जयपुर परिवार - पुत्र- 1 प्रदीपकुमार,बी क़ॉम., एल.एल.बी, जन्म 6 नवम्बर,1954
पली - शैला जैन एम.ए. सुपुत्री सूरजमलजी साह जयपुर दो पुत्रियाँ - निधि एवं विधि