________________
178 / जैन समाज का वृहद् इतिहास
विशेष : श्री चूड़ीवाल धार्मिक स्वभाव के महानुभाव हैं। परम मुनिभक्त हैं। आर्यिका सुपार्श्वमती जी माताजी आपकी गृहस्थावस्था की बहन है। उनका पूर्व नाम भंवरीबाई था। संवत् 1997 में मैन्सर में नागौर के श्री इन्दरचन्द जी के साथ भंवरी बाई का विवाह हुआ। लेकिन विवाह के चार महिने पश्चात् ही उनका स्वर्गवास हो गया। संवत् 2014 में आपको आचार्य वीरसागर जी महाराज ने अपनी समाधि के 25 दिन पूर्व ही आर्यिका दीक्षा दी और सागरमल जी समाज सेवी एवं धार्मिक प्रवृत्तिवाले सज्जन हैं ।
पता : श्री सागरमल चूडीवाल, बरपेटा रोड (आसाम)
श्री सौभागमल झांझरी
जन्मतिथि : संवत् 20000 ईस्वी
शिक्षा : सामान्य
माता-पिता श्री गोरधनलाल जी झांझरी आपका सन् 1971 में स्वर्गवास हुआ। माताश्री सांझादेवी जी 865 वर्ष की आयु, आपकी छत्रछाया प्राप्त है।
व्यवसाय : 196/1 से 1989 तक तिनसुकिया में ही मैसर्स रामदेव भगवती प्रसाद के यहां गल्ला के व्यवसाय में कार्यरत रहे । 1989 में सेवानिवृत्त होकर वर्तमान में उक्त फ्लावर मिल के महाप्रबन्धक के रूप में कार्यरत ।
विवाह एवं गृहस्थ जीवन :
I
सन् 1959 में श्रीमती गुणमाला देवी सुपुत्री स्व. श्री बुद्धमल जी पाटनी मु. इन्दोखा जिला नागौर के साथ सम्पन्न, आपके तीन पुत्र चि. उम्मेद कुमार (20 वर्ष) मनोज कुमार (22 वर्ष) सुनील कुमार (19 वर्ष) एवं दो पुत्रियां आ पुष्पा एवं कु. प्रीति है चि. उम्मेद कुमार सी.ए. पास करके अपनी प्रेक्टिस कर रहे हैं। चि. मनोज एवं सुनील शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। आ. पुष्पा का विवाह गौहाटी निवासी श्री कमल किशोर जी छाबड़ा के साथ सम्पन्न हुआ है और कु. प्रीति अभी अविवाहित है। चि. उम्मेद कुमार का विवाह आ. किरण सुपुत्री श्री भदन लाल जी छाबड़ा गौहाटी के साथ 1990 में सम्पन्न हुआ है।
विशेष : आपके पिताश्री ने अपने जन्मस्थल ग्राम खारंडीयां जिला नागौर में मूर्ति प्रतिष्ठा एवं वेदी शुद्धि कराई । श्री सोभागमल जी 1972 से 1989 तक तिनसुकिया गल्ला किराना कमेटी के मन्त्री रहे हैं एवं सभी धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं।
पता : शिवशक्ति फ्लावर मिल्स प्रालि, माकुम रोड, तिनसुकिया (आसाम)