________________
140: जैन समाज का वृहद इतिहास
पुत्री-दो,मनफूल बाई .मंजू बाई,दोनों का विवाह हो चुका है। व्यवसाय : चाय पत्ती एवं रूई का व्यवसाय ।
विशेष : श्रीमती भणिदेवी एक बार दशलक्षण व्रत एवं एक दार अशान्तिका व्रत के उपवास कर चुकी हैं । आपके शुद्ध खान-पान का नियम है । मुनियों को आहार आदि देती हैं। आपको बड़ी माता श्रीमती गद् देवी बह्मचारिणी हैं । सहस्लाब्दि महामस्तकाभिषेक महारोह के अवसर पर भगवान बाहुबली पर अभिषेक करने का स्वर्ण अवसर प्राप्त किया।
पता : स्वरूपचन्द विनोद कुमार जैन,ग्राहम बाजार, डिब्रूगढ (आसाम) श्री श्रीचन्द सेठी
आयु :(5.3 वर्ष
शिक्षा : सामान्य
व्यवसाय : जनरल मर्चेन्ट्स माता-पिता : श्री बालचन्द जी सेठी - 75 वर्ष की आयु में करीब 11 वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो चुका है। विवाह : श्रीमती केशरी देवी के गश 18 वर्ष की आयु दिन का था।
सन्तान : पुत्र- पुखराज सेठी ज्येष्ठ पुत्र है,आयु - 42 वर्ष । आपकी पत्नी का नाम सुमित्रा जैन दो पुत्र एवं एक पुत्री के भाता-पिता हैं।
राजकुमार जैन, आयु - 38 वर्ष,पत्नी श्रीमती सरोज जैन, दो पुत्र एवं एक पुत्री के माता-पिता हैं। अभय कुमार जैन, आयु . 31 वर्ष पत्नी श्रीमतो इन्द्रा जैन । आपके एक पुत्र एवं एक पुत्री है । पुत्री - एक है ललिता,जिसका श्री सुरेश कुमार सबलावत के साथ विवाह हो चुका है। आपके दो पुत्र हैं ।
विशेष: आपके ज्येष्ठ पुत्र पुखराज सेठी सामाजिक कार्यकर्ता हैं। तीर्थयात्रा में रुचि रखते हैं । साधुओं के प्रति पूर्ण भक्ति है।
पता : सेठी निकेतन, सती जयमती रोड, आठ गाँव,गौहाटी (आसाम)
श्री हनुमान प्रसाद बड़जात्या (धोबलाई वाले)
जन्मतिथि : आषाढ सुदी 9 संवत् 1981 शिक्षा: मैट्रिक एवं विशारद
माता-पिता : श्री हजारीलाल जी एवं श्रीमती दाखादेवी जी · आपके सिर से दोनों को ही छत्रछाया उठ चुकी है।