________________
27. विद्याधर नगर
28- शास्त्री नगर, नेहरूनगर, सुभाष नगर
29- बस्ती सीतारामपुरा
30- अम्बाबाडी
31- मालवीय नगर
32- सांगानेर एवं अन्य उपनगर
33- अन्य नये उपनगर
जयपुर नगर का जैन समाज /199
50
150
10
50
100
150
300
कुल
10670
यदि एक परिवार की जनसंख्या 8 भी मान ली जावे तो पूरे जैन समाज की संख्या 85600 होगी। यदि इसमें श्वेताम्बर जैन समाज की जनसंख्या जोड़ दी जावे तो जयपुर में समूचे जैन समाज की जनसंख्या एक लाख से ऊपर जा सकती है ।
जयपुर नगर की जैन समाज में 85 प्रतिशत खण्डेलवाल, 10 प्रतिशत अग्रवाल एवं 5 प्रतिशत श्रीमाल, पल्लीवाल एवं अन्य जातियां आती हैं।
शिक्षा
शिक्षा के क्षेत्र में इन वर्षों में किसी नये विद्यालय अथवा कालेज की स्थापना नहीं हो सकी। विगत शताब्दी से चल रहे दिगम्बर जैन आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, महावीर दिगम्बर जैन सीनियर हायर सैकण्डरी स्कूल, महावीर कन्या विद्यालय, पद्मावती जैन कन्या विद्यालय ये चार विद्यालय ही समाज द्वारा संचालित है ।
शोध संस्थान
महावीर क्षेत्र की ओर से संचालित शोध संस्थान विगत 40 वर्षों से चल रहा है। पहिले इसका नाम आमेर शास्त्र भंडार था फिर अनुसंधान विभाग, साहित्य शोध विभाग जैसे नाम परिवर्तित होते गये और अब इसका नया नाम जैन विद्या संस्थान है। इसका प्रधान कार्यालय भट्टारक जी की नशियां जयपुर में स्थित है तथा शाखा कार्यालय श्री महावीर जी में है। नगर के दूसरे शोध केन्द्रों में श्री महावीर ग्रंथ अकादमी एवं जैन इतिहास प्रकाशन संस्थान, बरकत नगर में संस्थापित हैं जिनमें साहित्य एवं इतिहास परक ग्रंथों का प्रकाशन होता है। इन दोनों संस्थाओं से अब तक 13 पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है। टोडरमल स्मारक भवन से भी पुस्तक प्रकाशन