________________
राजस्थान प्रदेश का जैन समाज /465
श्री साह का समर्पित जीवन रहा है। उन्हें बेगू पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में इन्द्र बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । मांडलगढ़ तलहटी का मंदिर आपके पूर्वजों का बनवाया हुआ है ।
1- सन् 1949 में गांधी स्मारक सेवा समिति के सेक्रेट्री रह कर गांधी स्मारक का निर्माण करवाया।
2- सन् 1952 में आप तहसील काँग्रेस के सन् 1955 से 58 तक सेक्रेट्री बनाये गये ।
3- सन् 1954 में गाडिया लुहार सम्मेलन में भोजन व्यवस्था के संयोजक बने ।
4- सन् 1957 में भारत सेवक समाज भीलवाड़ा अधिवेशन में भोजन एवं यातायात व्यवस्था के प्रबंधक रहे।
5- सन् 1959 में 1963 तक राजस्थान आदिम जाति सेवक संघ के प्रदेश संगठक रहे ।
6- सन् 1964 में ग्राम पंचायत के सरपंच तथा पंचायत समिति के उपप्रधान बनाये गये ।
7. सन् 1982 में 85 तक नगरपालिका के अध्यक्ष रहे ।
8- सन् 1969 में ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष एवं नगर काँग्रेस के अध्यक्ष रहे ।
9- तीर्थक्षेत्र कमेटी चंबलेश्वर की कार्यकारिणी के सदस्य एवं बिजोलिया क्षेत्र के महामंत्री रहे। महासभा के भीलवाड़ा जिले के अध्यक्ष रह चुके हैं तथा नारायणी देवी बाल विद्या मंदिर के संचालक हैं।
10- पक्के मुनिभक्त हैं। मांडलगढ आने वाले सभी मुनियों की सेवा एवं आहार आदि देते हैं।
11. भीलवाड़ा प्रदेश के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता हैं। आप नेहरूजी, इंदिरागांधी राष्ट्रपति जैलसिंह, लाल बहादुर शास्त्री, नन्दा जी एवं राजीव गांधी के खूब संपर्क में रहे हैं। मांडलगढ़ प्राम के प्रमुख हैं।
पता : मु.पो. मांडलगढ़ (भीलवाड़ा)
श्री सोहनलाल गोधा
दानिया की कोटडी ग्राम के निवासी श्री सोहनलाल जी गोधा समाज के वरिष्ठ समाजसेवी हैं। आपका माह बुदी 3 संवत् 1979 को जन्म हुआ । सामान्य शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात् अपने ग्राम में ही वस्त्र व्यवसाय में लग गये। आपके पिता श्री राजमल जी एवं माताजी धापू बाई का भी आशीर्वाद प्राप्त है। संवत् 1995 में आपका विवाह श्रीमती उगम बाई से हो गया। जिनसे आपको 3 पुत्र एवं तीन पुत्रियों की प्राप्ति हुई।
श्री गोधा जी समाज के काफी सक्रिय कार्यकर्ता हैं। पारोली पंचकल्याणक प्रतिष्ठा समारोह में राज दरबार में राजा का पार्ट किया था। गांव में वर्मचक्र एवं ज्ञान ज्योति रथ आने पर उसका भारी स्वागत किया था। आप महासभा के गत 11 वर्ष से क्षेत्रीय मंत्री हैं। आपके बड़े पिताजी श्री मांगीलाल जी ब्रह्मचारी थे तथा ब्रह्मचर्याश्रम इन्दौर में जीवन पर्यन्त रहे ।
1
आपके ज्येष्ठ पुत्र पदमकुमार युवा समाजसेवी हैं। यहां के नवयुवक मंडल के अध्यक्ष हैं। प्रतिदिन पूजा प्रक्षाल करते हैं। दो पुत्र एवं एक पुत्री से अलंकृत हैं। 14 महिने तक प्रतिदिन अरिहंत बोल की प्रभातफेरी का आयोजन किया। आपके
I