________________
बिहार प्रदेश का जैन समाज /529
श्री ताराचंद गोथा
गिरडीह के ताराचंद जी गोधा समाज के प्रतिष्ठित सदस्य हैं। आप भी भंवरलाल जी गोधा के सुपुत्र हैं जिनका स्वर्गवास 1967 में 53 वर्ष की आयु में हो गया। आपकी माता जी राजाबाई का अभी आशीर्वाद प्राप्त है।
I
गोधा जी का जन्म 1 मई सन् 1939 को हुआ। जयपुर महाराजा कॉलेज से आपने सन् 1959 में बी.एस.सी. किया और फिर अभ्रक व्यवसाय में लग गये। सन् 1963 में आपका विवाह श्रीमती कुमुददेवी से संपन हो गया। जिनसे आपको दो पुत्र एवं दो पुत्रियों की प्राप्ति हुई। ज्येष्ठ पुत्र श्री प्रवीणकुमार 24 वर्षीय युवा है तथा 21 वय नवीनकुमार विद्यार्थी हैं दोनों
पुत्रियाँ कविता और विनीता भी पढ़ रही है।
$!
आपकी माताजी एवं धर्मपत्नी दोनों के शुद्ध खान-पान का नियम है। दोनों ही मुनियों को आहार देती रहती हैं। आप दि. जैन समाज एवं दि. जैन विद्यालय गिरडीह के सेक्रेट्री रह चुके हैं। गुढा साल्ट में अपने पिताजी की स्मृति में गोधा सुवालाल भंवरलाल मेमोरियल हास्पिटल की बिल्डिंग बनवाकर सन् 1970 में राज्य सरकार को संचालन के लिये दिया है। गांधी नेत्र चिकित्सालय अलीगढ़ में एक पूरा ब्लाक बनवा कर सरकार को दिया है। श्री महावीर जी क्षेत्र पर आदर्श महिला विद्यालय में एक हाल आपके छोटे भाई धर्मचंद जी गोधा द्वारा बनवाया गया है ।
पता:- बी.बी.सी. रोड गिरडीह (हजारीबाग)
1
आपके दो छोटे भाई धर्मचंद जी गोधा एवं विमलकुमार जी गोधा है। धर्मचंद जी एम.बी.ए. हैं तथा अमेरिका में आयात-निर्यात का कारोबार करते हैं। उनकी पत्नी का नाम बेला है जो दो पुत्रों की मां है। श्री विमलकुमार धनबाद में रहते हैं पत्नी का नाम निम्मी है जो एक पुत्र एवं एक पुत्री की मां है। आपकी चार बहिनें हैं रतनीदेवी, मैनादेवी, मणि कोठारी एवं संतोषदेवी सभी विवाहित है।
श्री दीनदयाल काला
आपके दादाजी श्री चतुर्भुज जी काला यहाँ करीब 100 वर्ष पूर्व राधाकिशनपुरा (जयपुर) से आये थे। उनके पुत्र सूरजमल जी का भी 33 वर्ष पूर्व 65 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया।
आपका जन्म संवत् 1991 में हुआ। रफीगंज से ही मैट्रिक किया और फिर वस्त्र व्यवसाय की ओर चले गये। सन् 1956 में आपका विवाह श्रीमती कमलादेवी के साथ संपन्न हुआ। जिनसे आपको छह पुत्रों की प्राप्ति हुई ।
1
सबसे बड़े पुत्र अभयकुमार 33 वर्षीय युवा हैं बी कॉम हैं पत्नी का नाम बीना है। जो दो पुत्रों की जननी है। दूसरे पुत्र दिलीपकुमार 30 वर्ष के हैं। पत्नी का नाम सरिता है। एक पुत्र एवं एक पुत्री की जननी है। शेष चार पुत्र राजेशकुमार बी काम. विमलकुमार, अजयकुमार, संजयकुमार पढ़ रहे हैं। विमल कुमार एवं अजयकुमार जोड़ले भाई हैं।