________________
536/ जैन समाज का वृहद् इतिहास
आपके तीन छोटे भाई हैं जिनमें श्री कपूरचंद जी जो रायबहादुर हरकचंद जी पांड्या के दामाद थे स्वर्गवास हो चुका है। शेष दो भाई ताराचंद जी एवं धर्मचन्द जी अपना स्वतंत्र व्यवसाय करते हैं। आपके दो बहिनें चन्द्रकला एवं बिमला है। दोनों विवाहित हैं।
श्री अजमेरा जी धार्मिक प्रकृति के हैं। सभी को सहयोग देने की भावना रहती है तथा गया समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवी
1
पता: 1. सोनूलाल फूलचंद अजमेरा रिवर साइड, गया (बिहार) 2- अरुण स्टोर वर्क्स 85, रिवर साइड रोड़, गया
श्री फूलचंद काला
80 वर्षीय श्री फूलचंद जी काला झिल्या (नागौर) के निवासी हैं। डाल्टनगंज में 25 वर्ष पूर्व आकर रहने लगे। आपके पिताजी का नाम श्री पश्नालाल जी एवं माता का नाम मलकू बाई था। आपकी पत्नी का नाम दाखा बाई है। आपके 3 पुत्र एवं 2 पुत्रियां हैं। आपने लाडनूं के दि जैन चन्द्र सागर स्मारक में चन्द्रप्रभु स्वामी की प्रतिमा विराजमान की है।
आपके बड़े पुत्र कैलाशचन्द जी 55 वर्ष के हैं। धर्मपत्नी रतनदेवी है। दो पुत्र एवं पांच पुत्रियाँ हैं। दूसरे पुत्र भागचन्द जी 45 वर्षीय हैं। धर्मपत्नी का नाम फूलमती देवी है। पलास जिला व्यवसायी संघ के मंत्री, कोषाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष रह चुके हैं। गौशाला डाल्टनगंज के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं। आपके 6 पुत्र एवं एक पुत्री है। तृतीय पुत्र श्री प्रकाशचन्द जी बी कॉम है। झिल्या (कुचामन) में रहते हैं। धर्मपत्नी का नाम मंजूदेवी है जो तीन पुत्र एवं एक पुत्री की जननी है।
आपका पूरा परिवार मुनिभक्त है तथा मुनि सेवा को प्राथमिकता देते हैं।
पता : 1 श्री महाबीर प्रसाद एण्ड कम्पनी, आढतर रोड, डाल्टनगंज 2. फूलचन्द कैलाशचंद, झिल्या (कुचामन) राज़.
श्री फूलचंद चौधरी पाटोदी
मींडा (राज) से आकर गिरहीह में व्यवसायरत श्री फूलचंद जी चौधरी गिरडीह समाज प्रमुख समाजसेवी हैं । आपका जन्म माह बुदी सप्तमी संवत् 1978 में हुआ। आपके पिताजी श्री राजमल जी चौधरी का स्वर्गवास सन् 1942 में तथा माताजी का निधन सन् 1981 में 72 वर्ष की आयु में हुआ। आपने रेनवाल (राज) में धार्मिक शिक्षा न्याय मध्यमा की और गिरडीह में माइका एजेन्सी एवं मनीलैडिंग का कार्य करने लगे। सन् 1939 में आपका विवाह श्रीमती मोहिनीदेवी से हुआ जिनसे आपको चार पुत्रों एवं एक पुत्री के पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त
हुआ।
आपके सबसे बड़े पुत्र श्री विजयकुमार 40 वर्षीय युवा हैं। पत्नी का नाम शशि जैन है। तीन पुत्रियों एवं एक पुत्री की जननी है। दूसरे पुत्र श्री प्रदीपकुमार बी.कॉम. हैं। पत्नी का नाम सरोज है। एक पुत्र की मां है। तीसरे पुत्र श्री संजयकुमार की आयु 27 वर्ष की है। नीता धर्मपत्नी का नाम है। सबसे छोटा पुत्र अजयकुमार अभी पढ़ रहा है ।